ETV Bharat / city

कोटा में फंसे 3 हजार कोचिंग छात्र कल जम्मू कश्मीर, पंजाब और छत्तीसगढ़ के लिए 100 बसों से होंगे रवाना

मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने आए जम्मू-कश्मीर के लिए रविवार को सुबह 8 बजे 14 बसों से 400 से अधिक स्टूडेंट्स जम्मू, श्रीनगर और लद्दाख के लिए रवाना होंगे. वहीं, पंजाब के लिए स्टूडेंट्स दोपहर 2.30 बजे से रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ के लिए शाम 4 बजे से 88 बसों से करीब 2500 से अधिक स्टूडेंट्स बस्तर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के लिए जाएंगे.

author img

By

Published : Apr 25, 2020, 7:48 PM IST

kota news, lockdown, कोटा न्यूज, लॉकडाउन
3000 कोचिंग स्टूडेंट 100 बसों से जाएंगे जम्मू कश्मीर, पंजाब और छत्तीसगढ़

कोटा. देशभर के विभिन्न राज्यों के कोचिंग स्टूडेंट्स का कोटा से अपने घरों पर जाने का क्रम लगातार जारी है. इसके साथ ही राजस्थान के स्टूडेंट भी अपने-अपने गृह जिलों की ओर लौट रहे हैं.

3000 कोचिंग स्टूडेंट 100 बसों से जाएंगे जम्मू कश्मीर, पंजाब और छत्तीसगढ़

इसी क्रम में रविवार को जम्मू-कश्मीर के लिए सुबह 8 बजे 14 बसों से 400 से अधिक स्टूडेंट्स जम्मू, श्रीनगर और लद्दाख के लिए रवाना होंगे. वहीं पंजाब के लिए स्टूडेंट्स दोपहर 2.30 बजे से रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ के लिए शाम 4 बजे से 88 बसों से करीब 2500 से अधिक स्टूडेंट्स बस्तर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के लिए जाएंगे. इनके लिए जवाहर नगर, झालावाड़ रोड पर होटल कंट्री इन के नजदीक और लैंड मार्क सिटी में स्टॉपेज बनाए गए हैं, जहां पर छात्रों को रिपोर्टिंग करनी होगी. यहां पर इनकी स्क्रीनिंग होगी, साथ ही बसों को सैनिटाइज करवाया जाएगा. उसके बाद बच्चों को बसों में बैठाया जाएगा.

पढ़ेंः लॉकडाउनः पतंगबाजी पर भी पुलिस की पहरेदारी, ड्रोन कैमरे से पहचान कर होगी कार्रवाई


20000 स्टूडेंट लौट गए अपने घरों की तरफ...

शनिवार सुबह हिमाचल के बच्चे अपने घरों की तरफ लौटे है. जिसके बाद राजस्थान के अजमेर, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर और कोटा के ग्रामीण क्षेत्रों के 574 स्टूडेंट 20 बसों से अपने घरों की तरफ रवाना हुए हैं. एक बस में अधिकतम सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 30 छात्र छात्राओं को ही बैठाया जा रहा है. वहीं अब तक 20,000 से ज्यादा स्टूडेंट कोटा से लौट चुके हैं. इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली और पूर्वोत्तर के विद्यार्थी अभी कोटा में है.

कोटा. देशभर के विभिन्न राज्यों के कोचिंग स्टूडेंट्स का कोटा से अपने घरों पर जाने का क्रम लगातार जारी है. इसके साथ ही राजस्थान के स्टूडेंट भी अपने-अपने गृह जिलों की ओर लौट रहे हैं.

3000 कोचिंग स्टूडेंट 100 बसों से जाएंगे जम्मू कश्मीर, पंजाब और छत्तीसगढ़

इसी क्रम में रविवार को जम्मू-कश्मीर के लिए सुबह 8 बजे 14 बसों से 400 से अधिक स्टूडेंट्स जम्मू, श्रीनगर और लद्दाख के लिए रवाना होंगे. वहीं पंजाब के लिए स्टूडेंट्स दोपहर 2.30 बजे से रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ के लिए शाम 4 बजे से 88 बसों से करीब 2500 से अधिक स्टूडेंट्स बस्तर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के लिए जाएंगे. इनके लिए जवाहर नगर, झालावाड़ रोड पर होटल कंट्री इन के नजदीक और लैंड मार्क सिटी में स्टॉपेज बनाए गए हैं, जहां पर छात्रों को रिपोर्टिंग करनी होगी. यहां पर इनकी स्क्रीनिंग होगी, साथ ही बसों को सैनिटाइज करवाया जाएगा. उसके बाद बच्चों को बसों में बैठाया जाएगा.

पढ़ेंः लॉकडाउनः पतंगबाजी पर भी पुलिस की पहरेदारी, ड्रोन कैमरे से पहचान कर होगी कार्रवाई


20000 स्टूडेंट लौट गए अपने घरों की तरफ...

शनिवार सुबह हिमाचल के बच्चे अपने घरों की तरफ लौटे है. जिसके बाद राजस्थान के अजमेर, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर और कोटा के ग्रामीण क्षेत्रों के 574 स्टूडेंट 20 बसों से अपने घरों की तरफ रवाना हुए हैं. एक बस में अधिकतम सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 30 छात्र छात्राओं को ही बैठाया जा रहा है. वहीं अब तक 20,000 से ज्यादा स्टूडेंट कोटा से लौट चुके हैं. इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली और पूर्वोत्तर के विद्यार्थी अभी कोटा में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.