कोटा. रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध छिड़ हुआ है. इससे वहां पर फंसे भारतीय स्टूडेंट्स पर संकट आ गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक भी वहां पर मौजूद हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ऐसे लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया (OM Birla helpline for Indians in Ukraine) था. इसके जरिए राजस्थान के 23 विद्यार्थियों को मदद पहुंचाई गई है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कोटा कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन से भारत लौटने वाले विद्यार्थियों में 23 राजस्थान से भी हैं. इन 23 में से 14 विद्यार्थी मुंबई व 9 नई दिल्ली पहुंचे. इन बच्चों ने घर वापसी के प्रयासों के लिए भारत सरकार का आभार जताया. बिरला इन विद्यार्थियों के लिए सरकार के सम्पर्क में थे. इनमें कुछ बच्चे कोटा और रावतभाटा से हैं. इन विद्यार्थियों से बिरला ने स्वयं बात की. विद्यार्थियों ने कहा कि कठिन और चुनौतीपूर्ण हालात में भारत सरकार ने उनका पूरा ध्यान रखा. फ्लाइट में भी उनकी कोई दिक्कत नहीं हुई.
बिरला ने शनिवार को युद्धग्रस्त इलाकों में फंसे बच्चों से भी बात की. बिरला ने उन्हें आश्वस्त किया कि भारत सरकार उनकी वापसी के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने बच्चों से कहा कि वे धैर्य और संयम बनाए रखें. भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास से जो भी निर्देश दिए हैं, उनकी पालना करें. बिरला ने बच्चों से उनकी आवश्यकताओं के बारे में भी पूछा व भारतीय दूतावास के अधिकारियों को बच्चों तक हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश भी दिए.
पढ़ें: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे बूंदी अग्निकांड पीड़ित परिवारों की मदद
लोकसभा स्पीकर के दिल्ली कार्यालय और कोटा के कैंप ऑफिस में संचालित की गई हेल्पलाइन पर संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीय मूल के अभिभावकों ने फोन कर बेटी की मदद का आग्रह किया. साथ ही यूक्रेन स्थित एक अस्पताल में कार्य कर रहे एक डाॅक्टर और शतरंज के अंतरराष्ट्रीय प्लेयर ने भी मदद के लिए कॉल किया है.