ETV Bharat / city

Bundi Mine Drown Case: बंद पड़ी खदान में नहाने गई थी बच्चियां, एक डूबी तो दूसरी गई बचाने...दोनों की मौत - खान के पानी में डूबी बच्चियां

डाबी इलाके में खान में भरे हुए पानी में 2 बालिकाओं के डूबने का मामला सामने आया (Bundi Mine Drown Case) है. दोनों बालिकाओं के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया.

Bundi Mine Drown Case
सहेली को बचाने गई बच्ची की डूबने से मौत
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 7:23 AM IST

बूंदी. बूंदी जिले के डाबी इलाके में खान में भरे हुए पानी में 2 बालिकाओं के डूबने का मामला सामने आया (Bundi Mine Drown Case) है. दोनों बालिकाओं के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. जिसके बाद उन्हें चिकित्सालय में रखवाया. जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी. घटना की सूचना मिलने पर डाबी थानाधिकारी धर्माराम भी मौके पर पहुंचे. उनके अनुसार बच्चियां कविता और सुमन भील राजपुरा की निवासी थीं. घटना के बाद से ही दोनों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

थानाधिकारी धर्माराम ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर 2:30 बजे के आसपास की है. दोनों बालिकाएं आपस मे पड़ोसी थीं और रामराजपुरा में रहती थीं. उनकी उम्र भी 8 साल के आसपास थी. बालिकाएं रोज के रूटीन के अनुसार ही बंद पड़ी खान पर नहाने के लिए गई हुई थीं (Water filled mine in Bundi). उस जगह पर कुछ बच्चे और ग्रामीण भी मौजूद थे.

पढ़ें-Bundi News : तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे

नहाते वक्त एक बच्ची गहरे पानी में चली गई. अपनी सहेली को बचाने के लिए दूसरी आगे बढ़ी. खुद को वो भी संभाल नहीं पाई और डूबने लग गई. इन्हें डूबते हुए पास के बच्चों ने देखा और लोगों को सूचित किया. बालिकाओं की डूबने की खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मासूमों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान ही परिजनों ने बालिकाओं के डूबने की सूचना पुलिस को भी दी और पुलिस भी मौके पर पहुंची. करीब ढाई घंटे तलाश के बाद बालिकाओं के शव को निकाला (Bundi mine Accident) गया.

बूंदी. बूंदी जिले के डाबी इलाके में खान में भरे हुए पानी में 2 बालिकाओं के डूबने का मामला सामने आया (Bundi Mine Drown Case) है. दोनों बालिकाओं के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. जिसके बाद उन्हें चिकित्सालय में रखवाया. जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी. घटना की सूचना मिलने पर डाबी थानाधिकारी धर्माराम भी मौके पर पहुंचे. उनके अनुसार बच्चियां कविता और सुमन भील राजपुरा की निवासी थीं. घटना के बाद से ही दोनों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

थानाधिकारी धर्माराम ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर 2:30 बजे के आसपास की है. दोनों बालिकाएं आपस मे पड़ोसी थीं और रामराजपुरा में रहती थीं. उनकी उम्र भी 8 साल के आसपास थी. बालिकाएं रोज के रूटीन के अनुसार ही बंद पड़ी खान पर नहाने के लिए गई हुई थीं (Water filled mine in Bundi). उस जगह पर कुछ बच्चे और ग्रामीण भी मौजूद थे.

पढ़ें-Bundi News : तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे

नहाते वक्त एक बच्ची गहरे पानी में चली गई. अपनी सहेली को बचाने के लिए दूसरी आगे बढ़ी. खुद को वो भी संभाल नहीं पाई और डूबने लग गई. इन्हें डूबते हुए पास के बच्चों ने देखा और लोगों को सूचित किया. बालिकाओं की डूबने की खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मासूमों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान ही परिजनों ने बालिकाओं के डूबने की सूचना पुलिस को भी दी और पुलिस भी मौके पर पहुंची. करीब ढाई घंटे तलाश के बाद बालिकाओं के शव को निकाला (Bundi mine Accident) गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.