कोटा. शहर में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है और एक साथ 19 पॉजिटिव मरीज कोटा में सामने आए हैं. जिनमें बजाजखाना के 10 और इंद्रा मार्केट निवासी 8 लोग शामिल हैं. इसके अलावा शहर के श्रीपुरा निवासी एक व्यक्ति के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है.
हालांकि सोमवार करीब 12:00 बजे अस्पताल में भर्ती करवाने के आधे घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई थी. उसकी मौत के बाद ही कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए नमूना लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार आई है. श्रीपुरा निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के शव को मोर्चरी में रखवाया गया था. कोटा में नए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर अब आंकड़ा 184 पर पहुंच गया है, साथ ही 6 लोगों की मौत भी हुई है.
परिवार के 5 सदस्य एक साथ पॉजिटिव...
बजाजखाना निवासी 48 वर्षीय एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है. इसके अलावा उसकी 45 वर्षीय पत्नी, 25 और 21 वर्षीय बेटी साथ ही 18 वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. इसके अलावा उसके पड़ोस में रहने वाले पांच अन्य व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. बजाजखाना निवासी जो लोग पॉजिटिव आए हैं, उसमें 12 से 48 साल के पुरुष शामिल हैं. इसके अलावा 21 से 47 साल की महिलाएं भी पॉजिटिव आई है.
पढ़ेंः स्पेशलः छोटे उद्योगों पर बिजली बिल का करंट...वादाखिलाफी कर गई सरकार
कोरोना पॉजिटिव की पत्नी और बेटा- बेटी भी संक्रमित...
शहर के एक ही एरिया से आठ पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. संक्रमित हुए मरीजों में सोमवार पॉजिटिव आए 50 वर्षीय व्यक्ति के परिजन भी शामिल है. इसके अलावा उनके पड़ोसियों को भी कोरोना हो गया है. मेडिकल कॉलेज कोटा ने मंगलवार सुबह जारी की रिपोर्ट के अनुसार 50 वर्षीय व्यक्ति इंद्रा मार्केट निवासी जो पॉजिटिव आया था0 उनकी 45 वर्षीय पत्नी, 19 वर्षीय बेटी और 22 वर्षीय बेटा भी कोरोना की चपेट में आ गया है. इसके अलावा उनके घर में ही किराए से रहने वाले 33 वर्षीय युवक को भी कोरोना हो गया है. इसके अलावा उनके मकान से दो मकान आगे ही रहने वाली मां-बेटी भी कोरोना की चपेट में आ गई है. 37 वर्षीय महिला और उसकी 17 वर्षीय बेटी को भी कोरोना संक्रमण होना सामने आया है. वहीं, इन्हीं के इलाके में रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध और 55 वर्षीय महिला को भी कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
कोटा में लगातार बढ़ रहे हैं नए हॉटस्पॉट...
शहर के बजाजखाना इलाके में 21 और इंद्रा मार्केट में अब तक 10 कोरोना संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब ये दोनों इलाके नए हॉटस्पॉट बन गए है. इससे पहले कोटा के भीमगंजमंडी इलाके में तेलघर और मकबरा इलाके में इतने पॉजिटिव मरीज एक साथ सामने आए थे. वहीं, इंद्रा मार्केट में एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत भी कोरोना से हुई है जिनको 26 तारीख को अस्पताल में भर्ती करवाया था और 27 अप्रैल को उनकी मौत हो गई थी. मृत्यु के कुछ घंटों पहले ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.