ETV Bharat / city

कोटा: करंट की चपेट में आने से 19 मवेशियों की मौत - कोटा में 19 मवेशी मरे

कोटा के महावीर नगर इलाके में रविवार को 33 केवी लाइन का तार टूटकर नाले में जा गिरा. जिससे नाले में बैठे मवेशियों की करंट लगने से मौत हो गई. गनीमत रही की कोई भी इंसान करंट की चपेट में नहीं आया. हादसे के बाद कोटा दक्षिण के विधायक मौके पर पहुंचे और मवेशियों के मालिक को उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वाशन दिया.

current wire collapses in kota, कोटा की खबर
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 5:23 PM IST

कोटा. शहर के महावीर नगर क्षेत्र में 33केवी हाईटेंशन लाइन का तार जलकर टूट गया. जिसके बाद तार नाले के पास लोहे के एंगल पर आकर गिरा. जिससे लोहे की एंगल के सहारे करंट नाले में फेल गया. जिससे नाला पार कर रहीं 19 भैंसें और दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई. रविवार का दिन होने से कोचिंग छात्रों की आवाजाही नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. तार टूटने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

कोटा में मवेशियों की मौत

पशु पालक बंसीलाल ने बताया कि अचानक तार टूटने से नाले में होकर गुजर रही भैंसे तड़प ने लगी. जब वह उनकी ओर दौड़ा तो करंट महसूस होते ही सड़क पर आ गया. जिसके बाद बंसीलाल ने वहां से गुजर रहें कोचिंग छात्रों को रोका. मवेशी पालक ने बताया कि पांच भैंसे नाले में बंधी थी करंट आने पर वह वहीं मर गई.

ये पढ़ें: कोटा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सजी झांकियां... दिखे भगवान कृष्ण के कई अवतार

वहीं, मौके पर पहुंचे कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज बड़ा हादसा हो सकता था. परंतु छुट्टी होने से हादसा टल गया. उन्होंने कहा कि सरकार और अधिकारियों से बात कर इनको मुआवजा दिलवाया जाएगा.

घटना के बाद काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोग और पार्षद मोके पर पहुँच कर मुआवजे की मांग करने लगे. निजी बिजली कंपनी और जेवीएनएल के अधिकारियों से पशु पालकों को उचित मुआवजे की मांग को लेकर केडीएल अधिकारियों से बात की, लेकिन सहमति नहीं बनी. हादसे में 10 के करीब सूअर भी करंट की चपेट में आने से मर गए.

कोटा. शहर के महावीर नगर क्षेत्र में 33केवी हाईटेंशन लाइन का तार जलकर टूट गया. जिसके बाद तार नाले के पास लोहे के एंगल पर आकर गिरा. जिससे लोहे की एंगल के सहारे करंट नाले में फेल गया. जिससे नाला पार कर रहीं 19 भैंसें और दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई. रविवार का दिन होने से कोचिंग छात्रों की आवाजाही नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. तार टूटने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

कोटा में मवेशियों की मौत

पशु पालक बंसीलाल ने बताया कि अचानक तार टूटने से नाले में होकर गुजर रही भैंसे तड़प ने लगी. जब वह उनकी ओर दौड़ा तो करंट महसूस होते ही सड़क पर आ गया. जिसके बाद बंसीलाल ने वहां से गुजर रहें कोचिंग छात्रों को रोका. मवेशी पालक ने बताया कि पांच भैंसे नाले में बंधी थी करंट आने पर वह वहीं मर गई.

ये पढ़ें: कोटा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सजी झांकियां... दिखे भगवान कृष्ण के कई अवतार

वहीं, मौके पर पहुंचे कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज बड़ा हादसा हो सकता था. परंतु छुट्टी होने से हादसा टल गया. उन्होंने कहा कि सरकार और अधिकारियों से बात कर इनको मुआवजा दिलवाया जाएगा.

घटना के बाद काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोग और पार्षद मोके पर पहुँच कर मुआवजे की मांग करने लगे. निजी बिजली कंपनी और जेवीएनएल के अधिकारियों से पशु पालकों को उचित मुआवजे की मांग को लेकर केडीएल अधिकारियों से बात की, लेकिन सहमति नहीं बनी. हादसे में 10 के करीब सूअर भी करंट की चपेट में आने से मर गए.

Intro:33kv हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 19मवेशीअकाल मौत के ग्रास में समाए
एलन कोचिंग के नज़दीक हुआ हादसा
अवकाश के चलते बच्चों की आवाजाही नहीं थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था
मुआवजे की मांग को लेकर गुर्जर समाज में रोष

कोटा शहर के महावीर नगर इलाके में रविवार को 33 केवी लाइन का तार टूट कर थडियो पर जा गिरा जिससे थडियो की रेलिंग से होता हुआ करंट नाले में बैठे मवेशी तक जा पहुंचा जिसकी चपेट में आने से करीब 19 मवेशीयो की मौत हो गई। वहीं मवेशीयो के मरने की घटना के बाद गुर्जर समुदाय के लोगों ने सड़क पर निकल रहे कोचिंग संस्थान के बच्चों को रोक दिया जिससे जनहानि होने से बच गई अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी व विधायक संदीप शर्मा मोके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। लिया गुर्जर समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग करते रहे।

Body:महावीर नगर क्षेत्र में33केवी हाईटेंशन लाइन का तार जलकर टूट गया।वही तार सीधा वहां लगी थडियों पर आकर गिरा जिससे लोहे की एंगल के सहारे करंट नाले में फेल गया।वही नाले में विचरण कर रही करीब19 भैंसे व दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई।रविवार का दिन होने से कोचिंग छात्रों की आवाजाही नही थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।वही थड़ियों पर भी कोई नही था।वही तार टूटने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पशु पालक बंसीलाल ने बताया कि अचानक तार टूटने से नाले में होकर गुजर रही करीब15भैंसे तड़प ने लगी तो उनकी ओर दौड़ा तो करंट महसूस होते ही सड़क पर आ गया।वहां से गुजर रहे कोचिंग छात्रों को रोका।मवेशी पालक ने बताया कि पांच भैंसे नाले में बंधी थी करंट आने पर वह वही मर गई।दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज बड़ा हादसा हो सकता था।परंतु छुट्टी होने से यह टल गया।उन्होंने कहा कि सरकार व अधिकारियों से बात कर इनको मुवावजा दिलाया जाएगा।



Conclusion:काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोग व पार्षद मोके पर पहुँच कर निजी बिजली कंपनी व जेवीएनएल के अधिकारियों से बात कर पशु पालकों को उचितमुआवजे की मांग को लेकर केडीएल अधिकारियों से वार्ता की लेकिन सहमति नहीं बनी हादसे में 10 के करीब सूअर भी करंट की चपेट में आने से मर गए
बाइट-बंशीलाल, पशुपालक
बाइट संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.