कोटा. जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस का महाविस्फोट हुआ. इसमें एक पूरे दिन में 168 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जो कि अब तक एक दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा मरीजों का आंकड़ा है. इसके साथ ही कोटा में कुल मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 1 हजार 657 पर पहुंच गया है.
बता दें कि मेडिकल कॉलेज की जारी सूची के अनुसार सुबह की पारी में 75 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके बाद दोपहर में पांच नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं. इसी तरह से रात को जारी सूची में भी 88 मरीज संक्रमित आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में चार साल के बच्चे से लेकर 78 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं. यह सभी मरीज शहर के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए हैं. इसके अलावा कुछ मरीज ग्रामीण इलाके के भी हैं. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक और सराफा व्यवसायी भी संक्रमित मिले हैं.
946 मरीज रिकवर 35 की मौत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1 हजार 996 सैंपल की जांच की गई थी, जिनमें ये लोग पॉजिटिव निकले हैं. जबकि कोरोना से अब तक 946 मरीज रिकवर हो गए और 35 लोगों की मौत भी हुई है. चिकित्सा विभाग के आंकड़े के अनुसार 330 मरीज होम आइसोलेशन में भेजे गए हैं. वहीं 551 क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती हैं. इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड में भी 180 मरीज भर्ती हैं.
यह भी पढ़ेंः Reality Check: न दवा न जांच...होम आइसोलेशन को लेकर सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
शहर भर से 1292 नमूने लिए
चिकित्सा एंड स्वास्थ्य विभाग में 10 से ज्यादा टीमें बनाकर शहर भर में सैंपलिंग करवा रहे हैं. इनमें कर्फ्यू एरिया के अलावा रेंडम सैंपलिंग भी की जा रही है. गुरुवार को पूरे कोटा शहर और ग्रामीण इलाके से 1 हजार 292 नमूने लिए गए हैं. जिन्हें मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में जांच के लिए भेजा गया है. सीएमएचओ टीम ने गुरुवार को शहर के नम्रता आवास, बजरंग नगर, सरस्वती कॉलोनी, बारां रोड, विज्ञान नगर, टिपटा, कल्याण विहार बोरखेड़ा, बालाजी नगर व गंदी-फली से नमूने लिए हैं. इसके अलावा कैथून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शहर की भीमगंजमंडी, डीसीएम, नांता, बापू-बस्ती, रंगबाड़ी, सूरजपोल, सकतपुरा, काला-तालाब, टिपटा यूपीएचसी से भी नमूने लिए गए हैं.