ETV Bharat / city

कोटा में मंगलवार को सामने आए 145 नए कोरोना मरीज, कुल आंकड़ा 4037 पर - कोटा न्यूज़

कोटा में मंगलवार को 145 नए कोरोना मरीज सामने आए. इसके बाद जिले में मरीजों का कुल आंकड़ा 4037 पर पहुंच गया है. वहीं, जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से हड़कंप मचा हुआ है.

कोटा न्यूज़, COVID-19 IN KOTA
कोटा में मिले नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 1:21 AM IST

कोटा. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार शाम तक आई रिपोर्ट में 145 मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पु नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिले में मरीजों का कुल आंकड़ा 4037 पर पहुंच गया है.

मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम को शहर के शॉपिंग सेंटर से 32 वर्षीय पुरुष, बालाजी टाउन बालिता रोड कुन्हाड़ी से 40 वर्षीय महिला, बालिता रोड बापू बस्ती कुन्हाड़ी से 21 वर्षीय युवती, छावनी से 30 वर्षीय पुरुष, रामचंद्रपुरा छावनी से 29 वर्षीय युवती एवं 40 वर्षीय पुरुष, कोटडी चौकी के पास छावनी से 38 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 34 वर्षीय पुरुष एवं 58 वर्षीय महिला, प्रेम नगर सेकंड से 12 वर्षीय किशोर एवं 20 वर्षीय युवक, श्रीनाथपुरम से 28 वर्षीय युवती और साजीदेहडा से 33 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाए गए.

पढ़ें: लक्षण हैं लेकिन जांच रिपोर्ट Negative आए तब भी कोरोना मानकर करें इलाज : मंत्री धारीवाल

इसी क्रम में इंदिरा गांधी नगर डीसीएम से 32 एवं 47 वर्षीय पुरुष, तलवंडी से 63 वर्षीय पुरुष, गणेश नगर से 17 वर्षीय किशोर, विज्ञान नगर विस्तार योजना से 36 वर्षीय पुरुष, स्पेशल विज्ञान नगर से 60 वर्षीय पुरुष, दादाबाड़ी से 17 वर्षीय किशोर एवं 22 वर्षीय युवक, महावीर नगर विस्तार योजना से 53 वर्षीय महिला, देवाशीष सिटी बोरखेड़ा से 54 वर्षीय पुरुष, प्रताप नगर दादाबाड़ी से 27 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 63,977

राजस्थान में मंगलवार को 1347 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और बीते 12 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 63,977 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक 898 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

कोटा. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार शाम तक आई रिपोर्ट में 145 मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पु नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिले में मरीजों का कुल आंकड़ा 4037 पर पहुंच गया है.

मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम को शहर के शॉपिंग सेंटर से 32 वर्षीय पुरुष, बालाजी टाउन बालिता रोड कुन्हाड़ी से 40 वर्षीय महिला, बालिता रोड बापू बस्ती कुन्हाड़ी से 21 वर्षीय युवती, छावनी से 30 वर्षीय पुरुष, रामचंद्रपुरा छावनी से 29 वर्षीय युवती एवं 40 वर्षीय पुरुष, कोटडी चौकी के पास छावनी से 38 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 34 वर्षीय पुरुष एवं 58 वर्षीय महिला, प्रेम नगर सेकंड से 12 वर्षीय किशोर एवं 20 वर्षीय युवक, श्रीनाथपुरम से 28 वर्षीय युवती और साजीदेहडा से 33 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाए गए.

पढ़ें: लक्षण हैं लेकिन जांच रिपोर्ट Negative आए तब भी कोरोना मानकर करें इलाज : मंत्री धारीवाल

इसी क्रम में इंदिरा गांधी नगर डीसीएम से 32 एवं 47 वर्षीय पुरुष, तलवंडी से 63 वर्षीय पुरुष, गणेश नगर से 17 वर्षीय किशोर, विज्ञान नगर विस्तार योजना से 36 वर्षीय पुरुष, स्पेशल विज्ञान नगर से 60 वर्षीय पुरुष, दादाबाड़ी से 17 वर्षीय किशोर एवं 22 वर्षीय युवक, महावीर नगर विस्तार योजना से 53 वर्षीय महिला, देवाशीष सिटी बोरखेड़ा से 54 वर्षीय पुरुष, प्रताप नगर दादाबाड़ी से 27 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 63,977

राजस्थान में मंगलवार को 1347 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और बीते 12 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 63,977 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक 898 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.