ETV Bharat / city

कोटा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा को देखते हुए लगाए 140 CCTV कैमरे - कोटा मेडिकल कालेज की सिक्यूरिटी

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल को इन दिनों कोविड अस्पताल बनाया गया है. वहीं, 23 जनवरी से इसके कुछ हिस्सों को जनरल मरीजों के लिए खोलने की अनुमति मिल गई है. सुरक्षा और निगरानी के लिए अस्पताल परिसर में सिक्योरिटी कैमरे लगाए गए हैं.

कोटा मेडिकल कालेज, Kota Medical College
अस्पताल में सुरक्षा को देखते हुए लगाए 140 सीसीटीवी कैमरे
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 4:27 PM IST

कोटा. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल को कोविड वार्ड बनाया गया है. वहीं, वैक्सिनेशन लगाने के लिए सेंटर बना हुआ है. अब कोविड मरीज कम होने से राज्य सरकार की ओर से इसके आधे हिस्से को जनरल मरीजों के लिए खोला जा रहा है.

अस्पताल में सुरक्षा को देखते हुए लगाए 140 सीसीटीवी कैमरे

अस्पताल की सुरक्षा को देखते हुए 140 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने कहा कि पूरे अस्पताल परिसर में कुल 140 कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 91 सीसीटीवी कैमरे पुरानी बिल्डिंग में लगे है और 50 कैमरे एसएसबी सेंटर में लगे हैं. सभी कैमरे चालू हो गए हैं.

वैक्सिनेशन लगाने से डरे नहींः

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने कहा कि तीन दिन से वैक्सिनेशन किया जा रहा है, लेकिन लोगों में जागरूकता कम होने से हेल्थ वर्कर नहीं आए. उन्होंने कहा कि पहले दिन 100 हेल्थ वर्कर्स को बुलवाया गया था, लेकिन वह पूरे नहीं आ पाए. दूसरे दिन भी उनसे कम रहे और तीसरे दिन और कम हो गए.

पढ़ेंः उपचुनाव की जंग में किसका रहेगा 'नेतृत्व', भाजपा के गलियारों में बस यही चर्चा

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के टीके लगे हैं वह बिल्कुल स्वस्थ्य है. उनमें किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. अधीक्षक ने कहा कि इसमे कोई साइड इफेक्ट नहीं है और हम लोगों को जागरूक करना होग. साथ ही जो शोशल मीडिया पर गलत धारणा चल रही है उसमें ध्यान नही देना चाहिए.

कोटा. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल को कोविड वार्ड बनाया गया है. वहीं, वैक्सिनेशन लगाने के लिए सेंटर बना हुआ है. अब कोविड मरीज कम होने से राज्य सरकार की ओर से इसके आधे हिस्से को जनरल मरीजों के लिए खोला जा रहा है.

अस्पताल में सुरक्षा को देखते हुए लगाए 140 सीसीटीवी कैमरे

अस्पताल की सुरक्षा को देखते हुए 140 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने कहा कि पूरे अस्पताल परिसर में कुल 140 कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 91 सीसीटीवी कैमरे पुरानी बिल्डिंग में लगे है और 50 कैमरे एसएसबी सेंटर में लगे हैं. सभी कैमरे चालू हो गए हैं.

वैक्सिनेशन लगाने से डरे नहींः

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने कहा कि तीन दिन से वैक्सिनेशन किया जा रहा है, लेकिन लोगों में जागरूकता कम होने से हेल्थ वर्कर नहीं आए. उन्होंने कहा कि पहले दिन 100 हेल्थ वर्कर्स को बुलवाया गया था, लेकिन वह पूरे नहीं आ पाए. दूसरे दिन भी उनसे कम रहे और तीसरे दिन और कम हो गए.

पढ़ेंः उपचुनाव की जंग में किसका रहेगा 'नेतृत्व', भाजपा के गलियारों में बस यही चर्चा

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के टीके लगे हैं वह बिल्कुल स्वस्थ्य है. उनमें किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. अधीक्षक ने कहा कि इसमे कोई साइड इफेक्ट नहीं है और हम लोगों को जागरूक करना होग. साथ ही जो शोशल मीडिया पर गलत धारणा चल रही है उसमें ध्यान नही देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.