ETV Bharat / city

कोटा: 11 ट्रेनों से बिहार और झारखंड के 13 हजार स्टूडेंट घरों के लिए हुए रवाना

कोटा से अबतक 11 ट्रेनों से कोचिंग के बच्चें बिहार और झारखंड में अपने गृह जिलों की ओर रवाना हो चुके हैं. जिनमें अभी तक 13000 बच्चों की वापसी हो चुकी है. इनमें 2400 विद्यार्थी झारखंड और 10600 विद्यार्थी बिहार के रवाना हुए हैं. वहीं कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों को लेकर कोटा से बुधवार को भी दो ट्रेन रवाना हुई है.

author img

By

Published : May 6, 2020, 10:31 PM IST

Train for students from Kota, कोटा से छात्रों की ट्रेन रवाना, कोटा में फंसे छात्र
कोटा से छात्रों से भऱी 2 ट्रेने बिहार के लिए हुई रवाना

कोटा. करियर सिटी कोटा से कोचिंग के बच्चों की वापसी का क्रम लगातार जारी है. कोटा से 11 ट्रेनों से बिहार और झारखंड के बच्चे अपने गृह जिलों की ओर रवाना हो चुके हैं. जिनमें अभी तक 13000 बच्चों की वापसी हो चुकी है. इनमें 2400 छात्र झारखंड और 10600 छात्र बिहार के रवाना हुए हैं.

कोटा से छात्रों से भऱी 2 ट्रेने बिहार के लिए हुई रवाना

कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों को लेकर कोटा से बुधवार को भी दो ट्रेन रवाना हुई है. कोटा से मोतिहारी के लिए सुबह 11:00 बजे ट्रेन रवाना हुई है, यह ट्रेन गुरुवार सुबह 5:00 बजे मोतिहारी जंक्शन पहुंच जाएगी. वहीं देर रात को कोटा से दानापुर के लिए ट्रेन गई है. यह ट्रेन की दोपहर 12:30 बजे दानापुर जंक्शन पहुंचेगी. इन दोनों ट्रेनों में 2400 से ज्यादा बच्चे बिहार के लिए रवाना हुए हैं. मोतिहारी गई ट्रेन में ईस्ट और वेस्ट चंपारण जिलों के बच्चे गए है. वहीं दानापुर की शाम को गई ट्रेन में अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के बच्चे भेजें गए हैं.

ये पढ़ें: SPECIAL: श्रमिकों के लिए ट्रेन पर हो रही 'राजनीति' के बीच कोटा से चली 9 स्पेशल ट्रेनें, बच्चों से नहीं लिया गया किराया

गुरुवार को सहरसा और आरा जाएगी ट्रेनें

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सुबह जाने वाली ट्रेन नम्बर 09833 कोटा सहरसा स्पेशल ट्रेन गुरुवार दोपहर 12:00 बजे कोटा से रवाना होगी. यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 7:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. यह बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, दीनदयाल उपाध्याय व दानापुर होती हुई जाएगी. उस ट्रेन में मधेपुरा सहरसा और सुपौल विद्यार्थी जाएंगे

ये पढ़ें: कोटा: पुलिसकर्मियों का क्वॉरेंटाइन पूरा, फिटनेस टेस्ट लेने के बाद बुधवार से करेंगे ड्यूटी ज्वॉइन

इसी तरह से ट्रेन नंबर 09835 कोटा आरा एक्सप्रेस गुरुवार रात 9:00 बजे कोटा से रवाना होगी. शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे आरा पहुंचेगी. यह ट्रेन कोटा बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और दीनदयाल उपाध्याय नगर होती हुई जाएगी. इस ट्रेन में बक्सर, भोजपुर, कैमूर और रोहतास के विद्यार्थी रवाना होंगे. पहले की तरह इन ट्रेनों में भी कोच संख्या 24 की रखी गई है. जिनमें अट्ठारह स्लीपर, चार सामान्य और दो एसएलआर कोच शामिल है.

कोटा. करियर सिटी कोटा से कोचिंग के बच्चों की वापसी का क्रम लगातार जारी है. कोटा से 11 ट्रेनों से बिहार और झारखंड के बच्चे अपने गृह जिलों की ओर रवाना हो चुके हैं. जिनमें अभी तक 13000 बच्चों की वापसी हो चुकी है. इनमें 2400 छात्र झारखंड और 10600 छात्र बिहार के रवाना हुए हैं.

कोटा से छात्रों से भऱी 2 ट्रेने बिहार के लिए हुई रवाना

कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों को लेकर कोटा से बुधवार को भी दो ट्रेन रवाना हुई है. कोटा से मोतिहारी के लिए सुबह 11:00 बजे ट्रेन रवाना हुई है, यह ट्रेन गुरुवार सुबह 5:00 बजे मोतिहारी जंक्शन पहुंच जाएगी. वहीं देर रात को कोटा से दानापुर के लिए ट्रेन गई है. यह ट्रेन की दोपहर 12:30 बजे दानापुर जंक्शन पहुंचेगी. इन दोनों ट्रेनों में 2400 से ज्यादा बच्चे बिहार के लिए रवाना हुए हैं. मोतिहारी गई ट्रेन में ईस्ट और वेस्ट चंपारण जिलों के बच्चे गए है. वहीं दानापुर की शाम को गई ट्रेन में अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के बच्चे भेजें गए हैं.

ये पढ़ें: SPECIAL: श्रमिकों के लिए ट्रेन पर हो रही 'राजनीति' के बीच कोटा से चली 9 स्पेशल ट्रेनें, बच्चों से नहीं लिया गया किराया

गुरुवार को सहरसा और आरा जाएगी ट्रेनें

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सुबह जाने वाली ट्रेन नम्बर 09833 कोटा सहरसा स्पेशल ट्रेन गुरुवार दोपहर 12:00 बजे कोटा से रवाना होगी. यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 7:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. यह बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, दीनदयाल उपाध्याय व दानापुर होती हुई जाएगी. उस ट्रेन में मधेपुरा सहरसा और सुपौल विद्यार्थी जाएंगे

ये पढ़ें: कोटा: पुलिसकर्मियों का क्वॉरेंटाइन पूरा, फिटनेस टेस्ट लेने के बाद बुधवार से करेंगे ड्यूटी ज्वॉइन

इसी तरह से ट्रेन नंबर 09835 कोटा आरा एक्सप्रेस गुरुवार रात 9:00 बजे कोटा से रवाना होगी. शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे आरा पहुंचेगी. यह ट्रेन कोटा बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और दीनदयाल उपाध्याय नगर होती हुई जाएगी. इस ट्रेन में बक्सर, भोजपुर, कैमूर और रोहतास के विद्यार्थी रवाना होंगे. पहले की तरह इन ट्रेनों में भी कोच संख्या 24 की रखी गई है. जिनमें अट्ठारह स्लीपर, चार सामान्य और दो एसएलआर कोच शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.