ETV Bharat / city

कोटा में 1051 नए कोरोना मरीज सामने आए, 5 की मौत - कोटा कोरोना न्यूज

कोटा समेत पूरे राजस्थान में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. कोटा में शुक्रवार को 1051 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए. वहीं 5 और रोगियों की जान कोरोना संक्रमण ने छीन ली. ऐसे में सरकारी अस्पतालों में जगह नहीं होने से मरीजों को वापस भेजा जा रहा है. ऑक्सीजन की कमी के चलते प्रशासन की नींद हराम हो रही है.

Corona patient in Kota, Kota Corona news
कोटा में 1051 नए कोरोना मरीज सामने आए
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:47 AM IST

कोटा. प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. ऑक्सीजन की कमी से प्रशासन की नींद हराम हो गई है. कोटा जिले में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. जिसके चलते सरकारी और निजी अस्पताल फुल हो गए हैं. मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं बची. प्रशासन ने कोरोना मरीजों के लिए यूनिवर्सिटी में एकेडमिक ब्लॉक को अधिग्रहण कर वहां पर बेड लगाए हैं.

कोटा में 1051 नए कोरोना मरीज सामने आए

पढ़ें- जोधपुर में कोरोना काल का ब्लैक फ्राइडे, 24 घंटे में 36 लोगों की मौत

शुक्रवार को कोटा जिले में 1051 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 5 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन के अनुसार अभी अस्पताल में कुल 513 मरीज भर्ती हैं. वहीं ऑक्सीजन पर 422 बेड फुल हैं. वहीं 300 के लगभग कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. साथ ही जनरल वार्डों में जिनकी कोरोना जांच में नेगेटिव बताई जा रही है. ऐसे सस्पेक्टेड 206 मरीज भर्ती हैं. इमरजेंसी वेंटिलेटर पर 3 मरीज भर्ती हैं और मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एसएसबी में 115 बेड फुल हो गए हैं.

अस्पतालों में चल रही है ऑक्सीजन की कमी

कोटा जिले के कोविड अस्पतालों में इन दिनों महामारी का रूप ले चुके कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को कृत्रिम सांस पर ला कर छोड़ दिया. जिससे अस्पताल में बढ़ा मरीजों की संख्या से सिलेंडरों की खपत बढ़ गई. जिससे ऑक्सीजन जनरेटिंग सिस्टम भी फेल हो रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने एक लिक्विड ऑक्सीजन लेकर एक ट्रक कोटा पहुंचा, जिससे ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट को संबल मिलेगा.

कोटा. प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. ऑक्सीजन की कमी से प्रशासन की नींद हराम हो गई है. कोटा जिले में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. जिसके चलते सरकारी और निजी अस्पताल फुल हो गए हैं. मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं बची. प्रशासन ने कोरोना मरीजों के लिए यूनिवर्सिटी में एकेडमिक ब्लॉक को अधिग्रहण कर वहां पर बेड लगाए हैं.

कोटा में 1051 नए कोरोना मरीज सामने आए

पढ़ें- जोधपुर में कोरोना काल का ब्लैक फ्राइडे, 24 घंटे में 36 लोगों की मौत

शुक्रवार को कोटा जिले में 1051 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 5 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन के अनुसार अभी अस्पताल में कुल 513 मरीज भर्ती हैं. वहीं ऑक्सीजन पर 422 बेड फुल हैं. वहीं 300 के लगभग कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. साथ ही जनरल वार्डों में जिनकी कोरोना जांच में नेगेटिव बताई जा रही है. ऐसे सस्पेक्टेड 206 मरीज भर्ती हैं. इमरजेंसी वेंटिलेटर पर 3 मरीज भर्ती हैं और मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एसएसबी में 115 बेड फुल हो गए हैं.

अस्पतालों में चल रही है ऑक्सीजन की कमी

कोटा जिले के कोविड अस्पतालों में इन दिनों महामारी का रूप ले चुके कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को कृत्रिम सांस पर ला कर छोड़ दिया. जिससे अस्पताल में बढ़ा मरीजों की संख्या से सिलेंडरों की खपत बढ़ गई. जिससे ऑक्सीजन जनरेटिंग सिस्टम भी फेल हो रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने एक लिक्विड ऑक्सीजन लेकर एक ट्रक कोटा पहुंचा, जिससे ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट को संबल मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.