ETV Bharat / city

बूंदी: ट्रक में कार घुसने से 1 की मौत 5 से अधिक लोग घायल, सभी कोटा निवासी - car entered a truck

बूंदी के केशवरायपाटन थाना इलाके में खेराड़ी फाटक के समीप कुवालजी से लौट रहे परिवार की कार ऑयल से भरे ट्रक में जा घुसी. कार में सवार पांच से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक लोग की मौत हो गई.

राजस्थान में सड़क हादसा  बूंदी में सड़क हादसा  सड़क हादसे में मौत  ट्रक में घुसी कार  car entered a truck  bundi news
बूंदी में सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:00 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). केशवरायपाटन थाना इलाके के कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर खेराड़ी फाटक के समीप कुवालजी से लौट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई. हादसा ऑयल से भरे ट्रक में घुसने के चलते हुई.

राजस्थान में सड़क हादसा  बूंदी में सड़क हादसा  सड़क हादसे में मौत  ट्रक में घुसी कार  car entered a truck  bundi news
ट्रक में घुसी कार...

बता दें, हादसे के दौरान कार में पांच से अधिक लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं हादसे में एक लोग की मौत भी हुई है. सभी कार सवार कोटा जिले के रामगंजमंडी एरिया के तहत आने वाले उंडवा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायलों में विष्णु पुत्र बद्रीलाल धाकड़ (21), मनोज पुत्र दौलतराम (25), कन्हैयालाल पुत्र बजरंगलाल (23) निवासी उंडवा और रामी बाई पत्नी मदनलाल (60) घायल हुए हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशवरायपाटन लाया गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: दौसाः यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 24 से अधिक यात्री घायल

वहीं दौलतराम पुत्र बजरंगलाल की कोटा में उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

केशवरायपाटन (बूंदी). केशवरायपाटन थाना इलाके के कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर खेराड़ी फाटक के समीप कुवालजी से लौट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई. हादसा ऑयल से भरे ट्रक में घुसने के चलते हुई.

राजस्थान में सड़क हादसा  बूंदी में सड़क हादसा  सड़क हादसे में मौत  ट्रक में घुसी कार  car entered a truck  bundi news
ट्रक में घुसी कार...

बता दें, हादसे के दौरान कार में पांच से अधिक लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं हादसे में एक लोग की मौत भी हुई है. सभी कार सवार कोटा जिले के रामगंजमंडी एरिया के तहत आने वाले उंडवा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायलों में विष्णु पुत्र बद्रीलाल धाकड़ (21), मनोज पुत्र दौलतराम (25), कन्हैयालाल पुत्र बजरंगलाल (23) निवासी उंडवा और रामी बाई पत्नी मदनलाल (60) घायल हुए हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशवरायपाटन लाया गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: दौसाः यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 24 से अधिक यात्री घायल

वहीं दौलतराम पुत्र बजरंगलाल की कोटा में उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.