ETV Bharat / city

जोधपुर: वसुंधरा अस्पताल में एक युवती के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज - जोधपुर में छेड़छाड़ का मामला

जोधपुर में स्थित वसुंधरा अस्पताल में एक युवती के साथ अस्पताल की लिफ्ट में एक युवक की ओर से छेड़छाड़ करना का मामला सामने आया था. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने घटना की रिपोर्ट चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में दर्ज कराई है. जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, मंगलवार को पीड़िता को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे.

rajasthan news, jodhpur news
जोधपुर के एक अस्पताल में युवक ने की युवती के साथ छेड़छाड़
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 6:58 PM IST

जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में स्थित वसुंधरा अस्पताल में एक युवती नर्सिंग स्टाफ के लिए इंटरव्यू देने पहुंची थी. जहां लिफ्ट में अस्पताल के ही एक स्टाफ ने उसके साथ छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ के बाद पीड़ित लड़की ने इस संबंध में जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. जहां पुलिस ने इस पूरे मामले में पीड़ित लड़की की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में 17 अक्टूबर को नर्सिंग के लिए एक लड़की इंटरव्यू देने के लिए आई थी. वो अस्पताल की लिफ्ट में इंटरव्यू के लिए ऊपर की तरफ जा रही थी. उसी दौरान लिफ्ट में अस्पताल का एक अन्य स्टाफ भी मौजूद था और अन्य स्टाफ की ओर से पीड़ित लड़की के साथ लिफ्ट में ही छेड़छाड़ और बदतमीजी की गई.

पढ़ें- जोधपुर में नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन हुए दाखिल, कोरोना गाइडलाइन का कराया गया पालन

जिसका विरोध करने पर उसने पीड़ित लड़की के साथ अभद्र व्यवहार किया. घटना के बाद पीड़ित लड़की ने अपने साथ हुई घटना अपने परिजनों को बताया. जिसके पश्चात वे लोग चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मंगलवार को पुलिस की ओर से पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाए जाएंगे.

जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में स्थित वसुंधरा अस्पताल में एक युवती नर्सिंग स्टाफ के लिए इंटरव्यू देने पहुंची थी. जहां लिफ्ट में अस्पताल के ही एक स्टाफ ने उसके साथ छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ के बाद पीड़ित लड़की ने इस संबंध में जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. जहां पुलिस ने इस पूरे मामले में पीड़ित लड़की की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में 17 अक्टूबर को नर्सिंग के लिए एक लड़की इंटरव्यू देने के लिए आई थी. वो अस्पताल की लिफ्ट में इंटरव्यू के लिए ऊपर की तरफ जा रही थी. उसी दौरान लिफ्ट में अस्पताल का एक अन्य स्टाफ भी मौजूद था और अन्य स्टाफ की ओर से पीड़ित लड़की के साथ लिफ्ट में ही छेड़छाड़ और बदतमीजी की गई.

पढ़ें- जोधपुर में नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन हुए दाखिल, कोरोना गाइडलाइन का कराया गया पालन

जिसका विरोध करने पर उसने पीड़ित लड़की के साथ अभद्र व्यवहार किया. घटना के बाद पीड़ित लड़की ने अपने साथ हुई घटना अपने परिजनों को बताया. जिसके पश्चात वे लोग चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मंगलवार को पुलिस की ओर से पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.