ETV Bharat / city

जोधपुर: डिग्गी में नहाने के बाद बाहर निकलते समय टूटी रस्सी, डूबने से किशोर की मौत - rajasthan news

जोधपुर में झंवर थाना क्षेत्र के खुडाला गांव में सोमवार को डिग्गी में स्नान करने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. दरअसल किशोर तीन दोस्तों के साथ स्नान कर रहा था. डिग्गी से बाहर निकलने के समय उसकी रस्सी टूटने से कैलाश वापस पानी में जा गिरा. दोस्त उसे निकाल नहीं पाए. अन्य लोग आए तब तक कैलाश की मौत हो गई.

jodhpur news,  rajasthan news
जोधपुर में डूबने से मौत
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 1:58 AM IST

जोधपुर. झंवर थाना क्षेत्र के खुडाला गांव में सोमवार को डिग्गी में स्नान करने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. दरअसल किशोर तीन दोस्तों के साथ स्नान कर रहा था. डिग्गी से बाहर निकलने के समय उसकी रस्सी टूटने से कैलाश वापस पानी में जा गिरा. दोस्त उसे निकाल नहीं पाए. अन्य लोग आए तब तक कैलाश की मौत हो गई.

पढे़ं: CM गहलोत की अपील, कहा- जब तक कोविड प्रोटोकॉल की पालना सही तरीके से नहीं होगी संक्रमण की चेन नहीं टूट सकती

झंवर थाना पुलिस के अनुसार खुडाला निवासी कैलाश पटेल सोमवार दोपहर अपने कुछ दोस्तों के साथ एक खेत में बनी डिग्गी में नहाने चला गया. चार लड़के नहाने के लिए एक रस्सी के सहारे डिग्गी में उतरे. रस्सी पकड़ कर काफी देर तक नहाने के पश्चात ये बाहर निकलने लगे. तीन साथी तो बाहर निकल आए, लेकिन जब कैलाश बाहर निकलने की कोशिश कर रहा रहा उस समय रस्सी टूट गई। रस्सी के टूटते ही वह वापस पानी में जा गिरा. वह तैरना नहीं जानता था इसलिए बाहर नहीं आ पाया. डिग्गी के किनारे खड़े उसके दोस्तों ने चिल्लाकर लोगों को एकत्र किया, तब तक कैलाश पानी में डूब चुका था. बाद में कुछ लोगों ने डिग्गी में उतर उसे बाहर निकाला, तब तक उसका दम टूट चुका था.

चाइल्ड लाइन ने चित्तौड़गढ़ में दो स्थानों पर रुकवाया बाल विवाह

चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमण के बावजूद इन दिनों जिले में बड़ी संख्या में विवाह समारोह हो रहे हैं. इन सभी के बीच बाल विवाह भी हो रहे हैं. चाइल्ड लाइन जिला पुलिस के सहयोग से बाल विवाह रुकवाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को भी दो अलग-अलग स्थानों पर बाल विवाह रुकवाए गए हैं.

जोधपुर. झंवर थाना क्षेत्र के खुडाला गांव में सोमवार को डिग्गी में स्नान करने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. दरअसल किशोर तीन दोस्तों के साथ स्नान कर रहा था. डिग्गी से बाहर निकलने के समय उसकी रस्सी टूटने से कैलाश वापस पानी में जा गिरा. दोस्त उसे निकाल नहीं पाए. अन्य लोग आए तब तक कैलाश की मौत हो गई.

पढे़ं: CM गहलोत की अपील, कहा- जब तक कोविड प्रोटोकॉल की पालना सही तरीके से नहीं होगी संक्रमण की चेन नहीं टूट सकती

झंवर थाना पुलिस के अनुसार खुडाला निवासी कैलाश पटेल सोमवार दोपहर अपने कुछ दोस्तों के साथ एक खेत में बनी डिग्गी में नहाने चला गया. चार लड़के नहाने के लिए एक रस्सी के सहारे डिग्गी में उतरे. रस्सी पकड़ कर काफी देर तक नहाने के पश्चात ये बाहर निकलने लगे. तीन साथी तो बाहर निकल आए, लेकिन जब कैलाश बाहर निकलने की कोशिश कर रहा रहा उस समय रस्सी टूट गई। रस्सी के टूटते ही वह वापस पानी में जा गिरा. वह तैरना नहीं जानता था इसलिए बाहर नहीं आ पाया. डिग्गी के किनारे खड़े उसके दोस्तों ने चिल्लाकर लोगों को एकत्र किया, तब तक कैलाश पानी में डूब चुका था. बाद में कुछ लोगों ने डिग्गी में उतर उसे बाहर निकाला, तब तक उसका दम टूट चुका था.

चाइल्ड लाइन ने चित्तौड़गढ़ में दो स्थानों पर रुकवाया बाल विवाह

चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमण के बावजूद इन दिनों जिले में बड़ी संख्या में विवाह समारोह हो रहे हैं. इन सभी के बीच बाल विवाह भी हो रहे हैं. चाइल्ड लाइन जिला पुलिस के सहयोग से बाल विवाह रुकवाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को भी दो अलग-अलग स्थानों पर बाल विवाह रुकवाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.