जोधपुर. NEET और JEEE के एग्जाम कराए जाने का देशभर में विरोध किया जा रहा है. केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी. लेकिन कोर्ट ने एग्जाम ऑनलाइन कराने की बात को नकार दिया. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से मीटिंग में एग्जाम का विरोध करने की बात कही. जिसके बाद जोधपुर में यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
यूथ कांग्रेस के नेता शेर मोहम्मद ने कहा कि सरकार का ये फैसला अनुचित है. कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. ऐसे में परीक्षा करवाकर सरकार लाखों छात्रों के भविष्य और जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. महामारी के दौरान परीक्षाएं कराने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कैसे घरों से एग्जाम सेंटर तक पहुंचेंगे जब पूरे देश में हजारों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं.
पढ़ें: जेईई-नीट पर सियासत के बीच भाजपा का गहलोत सरकार से सवाल, राज्य में क्यों करवा रहे हो डीएलएड परीक्षा ?
यूथ कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस फैसले को वापस लेने की मांग की. कांग्रेस शुक्रवार से प्रदेशभर में NEET और JEEE के एग्जाम के विरोध में प्रदर्शन करेगी. वहीं, भाजपा इस पूरे मामले में कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने ट्वीट करके कहा कि भले ही छात्रों का एक साल बर्बाद हो जाए, लेकिन कांग्रेस राजनीति करने का मौका नहीं छोड़ेगी.