ETV Bharat / city

Engineers day: IIT जोधपुर में यूथ कॉन्क्लेव 2022 का आगाज, 500 से ज्यादा इंजीनियरिंग के छात्र लेंगे भाग - Rajasthan Hindi news

आईआईटी जोधपुर में इंजीनियर्स डे के मौके पर यूथ कॉन्क्लेव का (Youth Conclave 2022 at IIT Jodhpur) आयोजन किया जा रहा है. तीन दिन के इस कार्यक्रम में जाने माने विशेषज्ञ इंजीनियरिंग के छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे.

Youth Conclave 2022
IIT जोधपुर में यूथ कॉन्क्लेव 2022 का आगाज
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:58 PM IST

जोधपुर. इंजीनियर्स डे के मौके पर 'इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर' थीम पर आईआईटी जोधपुर में 15 से 18 सितंबर तक इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (आईएनएई) के सहयोग से यूथ कॉन्क्लेव 2022 का आगाज हुआ. इस कॉन्क्लेव में 500 से ज्यादा इंजीनियरिंग के छात्र भाग ले रहे हैं. तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के कई जाने माने विशेषज्ञ छात्रों का मार्ग दर्शन करेंगे.

आर्ट विज्ञान का जरूरी हिस्सा: आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. डॉ. शांतनु चौधरी ने (Youth Conclave 2022 at IIT Jodhpur) कहा कि इस यूथ कॉन्क्लेव का उद्देश्य युवा इंजीनियर्स को प्रोत्साहन देना है. जिससे तकनीक की दुनिया में वे आगे बढ़ सकें. उद्घाटन सत्र में आईआईटी बॉम्बे के प्रो. देवांग खाखर ने विज्ञान, तकनीक और अविष्कार विषय पर बोलते हुए हर क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी बदलाव के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आर्ट में क्रिएशन होता है, जबकि विज्ञान में खोज होती है. दोनों के विकास के अलग अलग चरण होते हैं.

पढ़ें. जब देश में नहीं बनता था सीमेंट, तब बनाया मजबूत बांध, सर विश्वेश्वरैया की जयंती Engineers day पर दिलचस्प बातें

उन्होंने कहा कि विज्ञान के नए अविष्कार में अब आर्ट भी नजर आता है. विज्ञान में डिजाइनिंग बहुत (Youth Conclave 2022 on Engineers day) महत्वपूर्ण हो गई है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण स्मार्ट फोन है, जो साइंस और आर्ट का संगम है. यह सभी क्षेत्रों में लागू हो रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपनी अभिव्यक्ति और हम सभी के भविष्य को बेहतर बनाने वाले साॅल्यूशन देने की क्षमता को मंच देना है. इसके अतिरिक्त, यह आयोजन प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए आईएनएई के फेलो और विशेषज्ञों से संवाद करने का मंच भी होगा. जिन्होंने इंजीनियरिंग के शोध एवं विकास, उद्योग और शिक्षा जगत में विशेष योगदान देकर खास पहचान बनाई है.

तीन मिनट में आइडिया बताना होगा: इस कॉन्क्लेव में युवा इंजीनियर्स को अपना आइडिया रखने (Youth Conclave 2022 in Jodhpur) के लिए तीन मिनट का समय दिया गया. इन तीन मिनटों में उन्हें अपने आइडिया को समझाना होता है. तीन दिन के इस कार्यक्रम में आईआईटी हैदराबाद, खड़गपुर, गांधीनगर, कानपुर, डीआरडीओ से विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा कई बड़ी टेक कंपनियों जैसे टीसीएस, एटमबर्ग, मेडग्योर, मॉरफेडो के प्रतिनिधि जिनमे सिबाबर्ता दास, मान्या झा, दिनोज जोशेफ, राकेश गुप्ता सहित अन्य भी हिस्सा लेंगे.

जोधपुर. इंजीनियर्स डे के मौके पर 'इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर' थीम पर आईआईटी जोधपुर में 15 से 18 सितंबर तक इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (आईएनएई) के सहयोग से यूथ कॉन्क्लेव 2022 का आगाज हुआ. इस कॉन्क्लेव में 500 से ज्यादा इंजीनियरिंग के छात्र भाग ले रहे हैं. तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के कई जाने माने विशेषज्ञ छात्रों का मार्ग दर्शन करेंगे.

आर्ट विज्ञान का जरूरी हिस्सा: आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. डॉ. शांतनु चौधरी ने (Youth Conclave 2022 at IIT Jodhpur) कहा कि इस यूथ कॉन्क्लेव का उद्देश्य युवा इंजीनियर्स को प्रोत्साहन देना है. जिससे तकनीक की दुनिया में वे आगे बढ़ सकें. उद्घाटन सत्र में आईआईटी बॉम्बे के प्रो. देवांग खाखर ने विज्ञान, तकनीक और अविष्कार विषय पर बोलते हुए हर क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी बदलाव के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आर्ट में क्रिएशन होता है, जबकि विज्ञान में खोज होती है. दोनों के विकास के अलग अलग चरण होते हैं.

पढ़ें. जब देश में नहीं बनता था सीमेंट, तब बनाया मजबूत बांध, सर विश्वेश्वरैया की जयंती Engineers day पर दिलचस्प बातें

उन्होंने कहा कि विज्ञान के नए अविष्कार में अब आर्ट भी नजर आता है. विज्ञान में डिजाइनिंग बहुत (Youth Conclave 2022 on Engineers day) महत्वपूर्ण हो गई है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण स्मार्ट फोन है, जो साइंस और आर्ट का संगम है. यह सभी क्षेत्रों में लागू हो रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपनी अभिव्यक्ति और हम सभी के भविष्य को बेहतर बनाने वाले साॅल्यूशन देने की क्षमता को मंच देना है. इसके अतिरिक्त, यह आयोजन प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए आईएनएई के फेलो और विशेषज्ञों से संवाद करने का मंच भी होगा. जिन्होंने इंजीनियरिंग के शोध एवं विकास, उद्योग और शिक्षा जगत में विशेष योगदान देकर खास पहचान बनाई है.

तीन मिनट में आइडिया बताना होगा: इस कॉन्क्लेव में युवा इंजीनियर्स को अपना आइडिया रखने (Youth Conclave 2022 in Jodhpur) के लिए तीन मिनट का समय दिया गया. इन तीन मिनटों में उन्हें अपने आइडिया को समझाना होता है. तीन दिन के इस कार्यक्रम में आईआईटी हैदराबाद, खड़गपुर, गांधीनगर, कानपुर, डीआरडीओ से विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा कई बड़ी टेक कंपनियों जैसे टीसीएस, एटमबर्ग, मेडग्योर, मॉरफेडो के प्रतिनिधि जिनमे सिबाबर्ता दास, मान्या झा, दिनोज जोशेफ, राकेश गुप्ता सहित अन्य भी हिस्सा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.