जोधपुर. मोटरसाइकिल छीनने को लेकर पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से परेशान युवक ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. गनीमत रही कि कलेक्टर कार्यालय के ठीक पास उस समय उदयमंदिर थाना प्रभारी अमित सिहाग मौजूद थे. उन्होंने तुंरत युवक को पकड़ लिया.
अगर थोड़ी देर हो जाती तो वह खुद को जला लेता. इसके बाद युवक को उदयमंदिर थाना ले जाया गया, जहां उससे प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में सामने आया कि वह बनाड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला किसान है.
जानकारी में सामने आया कि युवक की किसी ओमाराम डांगी नाम के व्यक्ति ने मोटरसाइकिल छीन ली. उसने धमकी दी कि यह मोटरसाइकिल वापस नहीं देगा. घटना के बाद वह बनाड़ थाने गया लेकिन उसकी वहां सुनवाई नहीं हुई. वह थाने का चक्कर लगाता रहा.
यह भी पढ़ें. अलवर : खैरथल में आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, कोरोना बना मौत का कारण
युवक घर का सामान और जानवरों का चारा मोटरसाइकिल से लाता था लेकिन अब गाड़ी नहीं होने से उसका काम रूक गया था. युवक सोमवार को अपनी पत्नी बच्चों के साथ पेट्रोल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. यहां उसने पेट्रोल अपने ऊपर डाल लिया. ऐन वक्त पर थानाधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने उसकी बोतल छीन ली.
युवक उस समय भी यह कहता रहा कि उसकी मोटरसाइकिल दिलवा दो. मेरे जानवर भूखे मर रहे हैं. जिस पर बड़ी मुश्किल से थानाधिकारी अमित सिहाग ने समझाकर परिवार सहित पुलिस की गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए. उसे आश्वत किया गया है कि संबंधित थाने से उसका काम करवा देंगे.