ETV Bharat / city

82 दिन बाद खुला विश्व प्रसिद्ध मेहरानगढ़ फोर्ट, पर्यटन से जुड़े लोगों की जगी आस - जोधपुर

कोरोना काल में 82 दिन बंद रहने के बाद गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध मेहरानगढ़ फोर्ट (Mehrangarh Fort) पर्यटकों के लिए खोला गया. कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के मुताबिक ही फोर्ट में पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है.

मेहरानगढ़, मेहरानगढ़ किला, Mehrangarh Fort
82 दिन बाद खुला मेहरानगढ़ फोर्ट
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 5:56 PM IST

जोधपुर: 82 दिन बाद गुरुवार को जोधपुर का प्रसिद्ध मेहरानगढ़ फोर्ट ((Mehrangarh Fort) खोला गया. कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के मुताबिक ही मेहरानगढ़ फोर्ट में आने वाले सभी दर्शकों को अंदर एंट्री दी गई. मुख्य द्वार के बाहर ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening)और टेंपरेचर चेक करने के बाद ही उन्हें फोर्ट में प्रवेश दिया गया.

मेहरानगढ़ फोर्ट में सीमित पर्यटकों को ही प्रवेश दिया गया. जगह-जगह पर सैनिटाइजर( Sanitizer) की व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों की पालना भी कराई जा रही है. मेहरानगढ़ फोर्ट प्रशासन लोगों को मास्क लगाने के लिए भी जागरूक कर रहा है.

पढ़ें: म्हारे देस में सैर सपाटा : राजस्थान में 16 जून से खुले पर्यटन स्थल...अब तक 50 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे

कोरोना महामारी की वजह से जोधपुर शहर के अलग-अलग पर्यटन स्थल सहित उम्मेद भवन पैलेस (Umaid Bhavan Palace), मेहरानगढ़ फोर्ट लंबे समय से बंद पड़े थे. इन सभी को गुरुवार को खोला गया है.

जोधपुर में पिछले लंबे समय से पर्यटकों के नहीं आने से पर्यटन से जुड़े रोजगार भी ठप पड़े थे. लेकिन जोधपुर शहर के पर्यटन स्थल खुलने से एक बार फिर पर्यटन स्थल से जुड़े छोटे-मोटे व्यवसाय के वापस चलने की उम्मीद जगी है.

जोधपुर: 82 दिन बाद गुरुवार को जोधपुर का प्रसिद्ध मेहरानगढ़ फोर्ट ((Mehrangarh Fort) खोला गया. कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के मुताबिक ही मेहरानगढ़ फोर्ट में आने वाले सभी दर्शकों को अंदर एंट्री दी गई. मुख्य द्वार के बाहर ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening)और टेंपरेचर चेक करने के बाद ही उन्हें फोर्ट में प्रवेश दिया गया.

मेहरानगढ़ फोर्ट में सीमित पर्यटकों को ही प्रवेश दिया गया. जगह-जगह पर सैनिटाइजर( Sanitizer) की व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों की पालना भी कराई जा रही है. मेहरानगढ़ फोर्ट प्रशासन लोगों को मास्क लगाने के लिए भी जागरूक कर रहा है.

पढ़ें: म्हारे देस में सैर सपाटा : राजस्थान में 16 जून से खुले पर्यटन स्थल...अब तक 50 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे

कोरोना महामारी की वजह से जोधपुर शहर के अलग-अलग पर्यटन स्थल सहित उम्मेद भवन पैलेस (Umaid Bhavan Palace), मेहरानगढ़ फोर्ट लंबे समय से बंद पड़े थे. इन सभी को गुरुवार को खोला गया है.

जोधपुर में पिछले लंबे समय से पर्यटकों के नहीं आने से पर्यटन से जुड़े रोजगार भी ठप पड़े थे. लेकिन जोधपुर शहर के पर्यटन स्थल खुलने से एक बार फिर पर्यटन स्थल से जुड़े छोटे-मोटे व्यवसाय के वापस चलने की उम्मीद जगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.