ETV Bharat / city

अंतिम चरणों में 120 बेड के आइसोलेशन सेंटर का कार्य

जोधपुर में स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से तैयार करवाए जा रहे 120 बेड के कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर का कार्य अंतिम चरणों में है. केंद्रीय मंत्री शेखावत का यह भी प्रयास है कि सेंटर में हर बेड तक ऑक्सीजन पहुंचे. इसके लिए विशेष रूप से ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाई जा रही है.

जोधपुर हिंदी न्यूज, आइसोलेशन सेंटर का कार्य, Isolation center in jodhpur
अंतिम चरणों में 120 बेड के आइसोलेशन सेंटर का कार्य
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:27 PM IST

जोधपुर. सरस डेयरी के समीप राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में 120 बेड के कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर का कार्य अंतिम चरणों में है. एम्स के सहयोग से यह आइसोलेशन सेंटर स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से तैयार किया जा रहा है. आइसोलेशन सेंटर को एम्स की ओर से ही संचालित किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री शेखावत का यह भी प्रयास है कि सेंटर में हर बेड तक ऑक्सीजन पहुंचे. इसके लिए विशेष रूप से ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाई जा रही है. पचास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बाद सेंटर के लिए 63 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और विदेश से मंगवाए गए हैं, जो जल्द जोधपुर पहुंचने वाले हैं.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गुरुवार को आइसोलेशन सेंटर का जायजा लिया. एम्स निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम भी सेंटर पर व्यवस्था को अंतिम रूप देने पहुंची. शेखावत ने टीम के साथ सेंटर पर चल रही व्यवस्थाओं को देखा. जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ के निर्देशन में नगर निगम टीम भी सेंटर पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी है.

पढ़ें- जोधपुर: बहन के साथ 5 साल तक दुष्कर्म करते रहे 2 सगे भाई, मां पर भी लगाए गंभीर आरोप

एम्स में प्रेजेंटेशन

केंद्रीय मंत्री शेखावत एम्स भी गए, जहां निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा ने एम्स की ओर से आइसोलेशन सेंटर में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर पावर प्वाइंट प्रेजेंडेशन दिया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार से एम्स आइसोलेशन सेंटर को संचालित करेगा. 120 बेड के आइसोलेशन सेंटर के लिए फिलिप्स कंपनी के 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जर्मनी से इंपोर्ट किए गए हैं, जो ब्रिटेन होते हुए जोधपुर पहुंचे हैं. इनका एम्स निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा और केंद्रीय मंत्री शेखावत के सामने डेमो भी किया गया.

जोधपुर. सरस डेयरी के समीप राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में 120 बेड के कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर का कार्य अंतिम चरणों में है. एम्स के सहयोग से यह आइसोलेशन सेंटर स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से तैयार किया जा रहा है. आइसोलेशन सेंटर को एम्स की ओर से ही संचालित किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री शेखावत का यह भी प्रयास है कि सेंटर में हर बेड तक ऑक्सीजन पहुंचे. इसके लिए विशेष रूप से ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाई जा रही है. पचास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बाद सेंटर के लिए 63 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और विदेश से मंगवाए गए हैं, जो जल्द जोधपुर पहुंचने वाले हैं.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गुरुवार को आइसोलेशन सेंटर का जायजा लिया. एम्स निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम भी सेंटर पर व्यवस्था को अंतिम रूप देने पहुंची. शेखावत ने टीम के साथ सेंटर पर चल रही व्यवस्थाओं को देखा. जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ के निर्देशन में नगर निगम टीम भी सेंटर पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी है.

पढ़ें- जोधपुर: बहन के साथ 5 साल तक दुष्कर्म करते रहे 2 सगे भाई, मां पर भी लगाए गंभीर आरोप

एम्स में प्रेजेंटेशन

केंद्रीय मंत्री शेखावत एम्स भी गए, जहां निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा ने एम्स की ओर से आइसोलेशन सेंटर में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर पावर प्वाइंट प्रेजेंडेशन दिया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार से एम्स आइसोलेशन सेंटर को संचालित करेगा. 120 बेड के आइसोलेशन सेंटर के लिए फिलिप्स कंपनी के 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जर्मनी से इंपोर्ट किए गए हैं, जो ब्रिटेन होते हुए जोधपुर पहुंचे हैं. इनका एम्स निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा और केंद्रीय मंत्री शेखावत के सामने डेमो भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.