जोधपुर. कंप्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि 2 माह पहले कंप्यूटर ऑपरेटर एसोसिएशन द्वारा डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए ज्ञापन दिया गया था. जिसके बाद प्रिंसिपल द्वारा आदेश जारी किया गया, लेकिन भुगतान ऑनलाइन अकाउंट में जमा नहीं हो रहा. महात्मा गांधी अस्पताल सहित दूसरे सरकारी अस्पतालों में भी कंप्यूटर ऑपरेटर्स को अभी तक पेमेंट नहीं किया गया है.
कंप्यूटर ऑपरेटर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पिछले लगभग एक महीने से पेमेंट नहीं किया गया है, साथ ही पेमेंट की मांग करने गए विकलांग कंप्यूटर ऑपरेटर सहित दो कंप्यूटर ऑपरेटरों को ठेकेदार वसीम द्वारा काम से निकाल दिया गया. जिसके विरोध में गुरुवार को कंप्यूटर ऑपरेटर एसोसिएशन द्वारा ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
पढ़ें : अजमेर सेंट्रल जेल गोरखधंधा मामला: जेलर सहित 3 गिरफ्तार, अब तक 12 की गिरफ्तारी
वहीं, मौके पर पहुंचे ठेकेदार वसीम का कहना है कि अस्पताल में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर्स का पेमेंट किया जा चुका है, लेकिन कुछ लोगों का पेमेंट बकाया है जो जल्दी कर दिया जाएगा. महात्मा गांधी अस्पताल में पहुंचे ठेकेदार वसीम का कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा घेराव भी किया गया, साथ ही ठेकेदार को चेतावनी भी दी कि अगर समय रहते उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर का पेमेंट नहीं किया तो आने वाले समय में सभी कंप्यूटर ऑपरेटर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे.