जोधपुर. केंद्र सरकार की ओर से बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 144 रुपए की वृद्धि करने का विरोध हर जगह शुरू हो गया है. ऐसे में गुरुवार को जोधपुर में भी महिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर बाकायदा सड़क पर एक किचन सजा कर अपना विरोध दर्ज कराया.
महिला कांग्रेस की कायकर्ताओं सिलेंडर गैस के चूल्हे के साथ-साथ कोयले की सिगड़ी भी लेकर आई. जिससे उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश दिखाई कि इतना महंगा सिलेंडर होने से आगे सभी को कोयले पर ही रोटियां सेंकनी पड़ेगी. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क पर रोटियां सेंकी.
वहीं महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही यह आरोप लगाया कि आम आदमी पहले से ही महंगाई से त्रस्त है और अब गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से उस पर और बोझ लाद दिया है. मोदी सरकार अपने कार्यकाल में पूरी तरह से फेल हो रही है. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फरजाना चौहान ने बताया कि सिलेंडर की कीमत 890 रुपए हो गई है. किसी घर में एक सिलेंडर लेने के लिए अब एक हजार रुपए रखने की जरूरत है. सब्सिडी कब आएगी यह पता नहीं होता है. ऐसे में गरीब आदमी को अब सिलेंडर के लिए बड़ी राशि देनी होगी. इसका असर उसके घर के बजट पर भी पड़ेगा.
पढ़ें- जयपुर की विरासत : राज परिवार और आम जनता के लिए बना हुआ था अलग-अलग हेरिटेज वॉक वे
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इस बढ़ोतरी को वापस ले. इसी तरह से महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता निर्मला देवड़ा ने कहा कि मोदी सरकार लगातार महंगाई पर नियंत्रण करने में असफल हो रही है. इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है.