जोधपुर. शहर के उदय मंदिर थाने में बीकानेर निवासी महिला की रिपोर्ट पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. महिला ने एफआईआर बीकानेर के कोट गेट थाने में दर्ज करवाई थी. जिसे ईमेल से जीरो नम्बर एफआईआर के रूप में जोधपुरी के उदयमंदिर थाने ट्रांसफर किया गया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि हिसार निवासी व्यक्ति महिला को 24 जून 2021 को जोधपुर लेकर आया था. उसे शादी करने की बात कही. दोनों थाना क्षेत्र की एक होटल के कमरे में ठहरे थे. जहां व्यक्ति ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. लेकिन बाद में शादी से मुकर गया. पीड़ित महिला ने कई बार उसे शादी करने को कहा, तो आरोपी व्यक्ति ने महिला के साथ मारपीट भी की. साथ ही अपशब्द कहे और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया.
पढ़ें. हिस्ट्रीशीटर अजय यादव हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
उदय मंदिर थाने में दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. उदय मंदिर थाने के उपनिरीक्षक सोहनलाल ने बताया कि उन्हें ईमेल के जरिए एक रिपोर्ट मिली है. जिसमें बीकानेर के कोटगेट थाना अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है. दुष्कर्म रेलवे स्टेशन रोड पर एक होटल में किया गया. घटना 24 जून की बताई जा रही है. दुष्कर्म और एससी-एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच एसीपी प्रोटोकॉल उमेद सिंह को दी गई है.