जोधपुर. दिल्ली में एक युवक और युवती की ओर से पुलिस के साथ बदतमीजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इसी तरह एक और वीडियो जोधपुर रेलवे स्टेशन का भी सामने आया है. जहां मध्य प्रदेश के भोपाल से आई एक युवती ने कोरोना टेस्ट नहीं करवाने को लेकर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया.
पढ़ेंः जयपुरः शिक्षण संस्थान 3 मई तक बंद, निजी स्कूलों ने घोषित किया 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश
करीब 1 घंटे तक रेल कर्मचारी और जीआरपी पुलिस के युवती के साथ समझाइश करते रहे, लेकिन युवती नहीं मानी. मंगलवार देर शाम भोपाल एक्सप्रेस से एक युवती शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जोधपुर आई. राज्य सरकार ने दूसरे प्रदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर रखा है.
युवती से जब कोरोना रिपोर्ट पूछा गया तो उसने रिपोर्ट नहीं होने की बात कही रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों ने कोरोना सैम्पल देने की बात कही जिस पर युवती ने कोरोना सैंपल देने से इनकार कर दिया. वहीं, स्टेशन पर काफी देर तक जमकर हंगामा किया.
पढ़ेंः अब 'नो मास्क नो मूवमेंट' पर रहे जोर, स्व-अनुशासन में रहकर निभाएं जीवन रक्षा का फर्ज: सीएम गहलोत
करीब 1 घंटे तक युवती रेलवे स्टेशन पर हंगामा करती रही. जिसके बाद जीआरपी थाने की महिला कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंची और युवती से समझाइश की. जीआरपी ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही तो उसके बाद युवती कोरोना जांच करवाने के लिए तैयार हुई और उसके बाद उसका कोरोना सैम्पल लिया गया.