ETV Bharat / city

बुधवार और गुरुवार रेजिडेंट डॉक्टर्स करेंगे 2 घंटे का कार्य बहिष्कार

लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से आश्वासन प्राप्त कर रहे डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर ने आखिरकार कॉलेज प्रबंधन को दो टूक कह दिया है कि अगले 2 दिनों में उनकी लंबित मांगों पर कोई निर्णय नहीं हुआ तो वह अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे.

doctors boycott work in Jodhpur, doctors strike in Jodhpur
बुधवार और गुरुवार रेजिडेंट डॉक्टर्स करेंगे 2 घंटे का कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 3:56 AM IST

जोधपुर. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से आश्वासन प्राप्त कर रहे डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर ने आखिरकार कॉलेज प्रबंधन को दो टूक कह दिया है कि अगले 2 दिनों में उनकी लंबित मांगों पर कोई निर्णय नहीं हुआ तो वह अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे.

मंगलवार को इसको लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र फगेड़िया ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जी एल मीणा को ज्ञापन भी दिया और उसमें कहा है कि सभी रेजिडेंट डॉक्टर बुधवार व गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे.

पढ़ें- वसुंधरा चौहान को SI के पद पर सीधी नियुक्ति देने का मामला, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM गहलोत पर लगाया भेदभाव का आरोप

इस दौरान भी अगर डॉक्टर्स की मांगों पर काम नहीं हुआ तो यह कार्य बहिष्कार अनिश्चितकालीन किया जाएगा. डॉ फगेड़िया के अनुसार रेजिडेंट डॉक्टर से जुड़ी मांगों को लेकर कई बार बैठक हुई है. उनमें निर्णय भी हुए, लेकिन उनको अमलीजामा नहीं पहनाया गया. इसलिए हमें कार्य बहिष्कार का कदम उठाना पड़ रहा है.

ये हैं प्रमुख मांगें-

  1. पीने के पानी के लिए सभी होस्टल में प्रति 50 रेसिडेंट एक RO एवं एक वाटर कूलर लगाया जाए
  2. 3 बोरवेल खुदवा कर उनकी लाइन को इंटरकनेक्टेड किया जाए, जिससे पानी की निर्बाध आपूर्ति संभव हो सके.
  3. होस्टल्स में जितनी भी लिफ्ट हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाए, उनकी वार्षिक मेंटेनेंस निश्चित की जाए और हर लिफ्ट पर एक लिफ्ट मैन 24 घंटे के हिसाब से ड्यूटी पर रहे, इसकी व्यवस्था की जाए.
  4. होस्टल संख्या 4 के बाथरूम के टूटे गेट, टूटी पानी की लाइन दुरुस्त करवाई जाए
  5. कॉलेज कैंपस में लाइब्रेरी को 24x7 के हिसाब से नहीं खोला जाए

जोधपुर. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से आश्वासन प्राप्त कर रहे डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर ने आखिरकार कॉलेज प्रबंधन को दो टूक कह दिया है कि अगले 2 दिनों में उनकी लंबित मांगों पर कोई निर्णय नहीं हुआ तो वह अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे.

मंगलवार को इसको लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र फगेड़िया ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जी एल मीणा को ज्ञापन भी दिया और उसमें कहा है कि सभी रेजिडेंट डॉक्टर बुधवार व गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे.

पढ़ें- वसुंधरा चौहान को SI के पद पर सीधी नियुक्ति देने का मामला, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM गहलोत पर लगाया भेदभाव का आरोप

इस दौरान भी अगर डॉक्टर्स की मांगों पर काम नहीं हुआ तो यह कार्य बहिष्कार अनिश्चितकालीन किया जाएगा. डॉ फगेड़िया के अनुसार रेजिडेंट डॉक्टर से जुड़ी मांगों को लेकर कई बार बैठक हुई है. उनमें निर्णय भी हुए, लेकिन उनको अमलीजामा नहीं पहनाया गया. इसलिए हमें कार्य बहिष्कार का कदम उठाना पड़ रहा है.

ये हैं प्रमुख मांगें-

  1. पीने के पानी के लिए सभी होस्टल में प्रति 50 रेसिडेंट एक RO एवं एक वाटर कूलर लगाया जाए
  2. 3 बोरवेल खुदवा कर उनकी लाइन को इंटरकनेक्टेड किया जाए, जिससे पानी की निर्बाध आपूर्ति संभव हो सके.
  3. होस्टल्स में जितनी भी लिफ्ट हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाए, उनकी वार्षिक मेंटेनेंस निश्चित की जाए और हर लिफ्ट पर एक लिफ्ट मैन 24 घंटे के हिसाब से ड्यूटी पर रहे, इसकी व्यवस्था की जाए.
  4. होस्टल संख्या 4 के बाथरूम के टूटे गेट, टूटी पानी की लाइन दुरुस्त करवाई जाए
  5. कॉलेज कैंपस में लाइब्रेरी को 24x7 के हिसाब से नहीं खोला जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.