जोधपुर. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की ओर से 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर' का नारा दिया गया है. लेकिन, जोधपुर के डांगियावास थाने का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जहां पुलिसकर्मी अपराधियों के साथ मिलकर थाने में पार्टी कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी अफीम की पार्टी कर रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो (Viral Video) की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें- छठवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला, राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
2 महीना पुराना वीडियो हो रहा वायरल
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2 महीना पुराना है. दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो (Viral Video) में पुलिसकर्मियों की ओर से अफीम का सेवन किया जा रहा है. एक तरफ जहां पुलिस मुख्यालय से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिसकर्मियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं पुलिसकर्मी खुद थाने में बैठकर अपराधियों के साथ अफीम का सेवन कर रहे हैं.
हिस्ट्रीशीटर के साथ अफीम की मनुहार
जानकारी के अनुसार यह वीडियो डांगियावास थाने के बैरक का है. बैरक में पुलिसकर्मियों की ओर से मेड़ता थाने के हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर अफीम की मनुहार की जा रही है. वीडियो में हिस्ट्रीशीटर खुशाल के साथ दिख रहे पुलिसकर्मियों में डांगियावास थाने में तैनात एएसआई शेषाराम, सिपाराम है तो वहीं एक कांस्टेबल पुनाराम भी अफीम पार्टी में शामिल है.
पहले भी हिस्ट्रीशीटर का वीडियो हुआ था वायरल
साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ थाने की बैरक में बैठा युवक मेड़ता पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसी हिस्ट्रीशीटर के साथ कुछ महीने पहले गोटन थाने के सीआई अशोक बिसू के साथ पार्टी करने का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था, जिसके बाद तत्कालीन नागौर एसपी श्वेता धनकड़ ने गोटन सीआई अशोक को लाइन हाजिर भी किया था.