जोधपुर. सोशल मीडिया पर युवतियों के अपलोड किए गए फोटो लेकर उनके दुरुपयोग के मामले लगातार बढ रहे हैं. आए दिन ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं. जिनमें महिलाओं के फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया जाता है और उसके बाद वापस अपलोड कर दिए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में सामने आया है.
आपतिजनक आडियो लगा कर किया वायरल
दरअसल, एक 21 वर्षीय शादीशुदा महिला का फोटो इंस्टाग्राम से लेकर फोटो के साथ आपतिजनक ऑडियो लगा कर उसे वायरल कर दिया गया है. साथ ही ऑडियो में आपतिजनक भाषा का प्रयोग भी किया गया है. जिसे लेकर महिला ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस के अनुसार मूलत बाड़मेर के सेडवा क्षेत्र की रहने वाली महिला वर्तमान में रामेश्वर नगर में रह रही है.
यह भी पढ़ें - #JeeneDo: टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा दे महिला से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल
वायरल करने से समाज में प्रतिष्ठा धूमिल
महिला ने थाना क्षेत्र के भेराराम सिहाग व अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया गया है इन लोगों द्वारा उसकी फोटो के साथ ऑडियो जोड कर वायरल करने से उसकी समाज में प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. मामले की जांच बासनी थाने की उपनिरीक्षक सुनिता डूडी को सौंपी गई है.