बिलाड़ा ( जोधपुर ): जिले के बाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Care Center) पर सैकड़ों ग्रामवासियों ने बाला गांव के स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) राकेश धरी का तबादला करने पर विरोध प्रदर्शन किया. गांव के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य समेत क्षेत्र की महिलाए प्रदर्शन में शामिल हुई. ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के नाम बिलाड़ा उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में तबादला निरस्त करने की मांग की.
मुख्यमंत्री के नाम दिये ज्ञापन में समस्त ग्रामवासियों ने लिखा है- कि बाला गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी राकेश धरी को 10 माह पूर्व ही लगाया था. दो दिन पहले ही राजनीतिक कारणों की वजह से तबादला कर दिया गया. चिकित्सा अधिकारी ने कोरोना काल में ग्रामवासियों को बेहतर सुविधा व वैक्सीन लगाने का रिकाॅर्ड कार्य कर खस्ताहाल में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प कर दिया. ग्रामवासियों को चिकित्सा सेवा की राहत पंहुचाने में मदद की.
ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम
चिकित्सक के इस तरह के संतोषप्रद कार्य के उपरांत भी तबादला कर जन भावना के साथ खिलवाड़ किया गया है. तबादला निरस्त कराने के लिए ग्रामीणों ने सरकार को अल्टीमेटम (Ultimatum) दिया. तबादला निरस्त नही किया तो स्वास्थ्य केंद्र के सामने धरने दिया जाएगा.
बता दें कि बाला स्वास्थ्य केंद्र बिलाड़ा ब्लाक के एक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में आता है. इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Care Center) पर आस पास के दर्जनो गांवो के सैकड़ो ग्रामीण हर रोज उपचार के लिए आते है. वहीं उपखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है. जिस कारण यहां हर रोज सैकड़ों मरीज उपचार के लिए पंहुचते हैं.
पढ़े-हिंदुत्व सबको साथ लेकर चलता है: मोहन भागवत
स्वास्थ्य सेवाओं का मिलने लगा था लाभ
10 माह पहले आये चिकित्सक अधिकारी (Medical Officer) राकेश ने अस्पताल की व्यवस्था को सुचारु कर दिया. स्वास्थ्य केंद्र की OPD में इजाफा होने के साथ ही ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ ग्रामीणों (Villagers) को मिलने लगा था. निजी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने वाले रसूखदारों ने चिकित्सक का तबादला करवा दिया. ग्रामवासियों को यह स्वीकार्य नही है.
इस मौके पर बाला सरपंच नाथूराम ओलक, पंचायत समिति सदस्य धनाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि डुगरराम सिरवी, पूर्व सरपंच राणाराम नैण, लुबांराम मतवाला, लांबा के रिटायर्ड व्याख्याता हरिराम, प्रहलादराम, मोतीराम सिरवी, वार्ड पंच जवरीलाल चोकिदार, समाजसेवी सुरेश लोल लोग उपस्थित थे.