ETV Bharat / city

जोधपुर: शहर में भीड़ का वीडियो वायरल, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा- ऐसे हालात में कैसे करेंगे कोरोना पर नियंत्रण - केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को एक वायरल वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है. दरअसल, ये वायरल वीडियो जोधपुर शहर का है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो कोरोना संक्रमण पर कैसे काबू पाया जाएगा.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 3:18 PM IST

जोधपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां एक ओर सरकार की ओर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की बात कही जा रही है. वहीं, दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने की भी बात सामने आ रही है. आजकल जोधपुर शहर का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके चलते केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर जोधपुर की लचर लॉकडाउन पालन की व्यवस्था पर निशाना साधा है.

जोधपुर शहर में भीड़ का वीडियो वायरल

शेखावत ने गुरुवार की रात को एक वीडियो के साथ ट्वीट कर बताया कि जोधपुर शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन लॉकडाउन की पालना नहीं हो रही है. इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि शहर के कबूतरों का चौक क्षेत्र में दूध लेने के लिए सैकड़ों लोगों की लाइन लगी हुई है, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग नजर ही नहीं आ रही है.

  • आज जोधपुर में कोरोना के 23 नए केस और आए हैं। जोधपुर में कबूतरों का चौंक इलाका कोरोना संक्रमण से सबसे प्रभावित इलाका है। आज शाम 6 बजे के इस दृश्य से संक्रमण फैलने के कारणों का अंदाज़ा अपने आप लगाया जा सकता है।@BJP4India @JPNadda @BJP4Rajasthan @DrSatishPoonia #Covid_19 pic.twitter.com/3KlSymnZ69

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- जोधपुरः पेट्रोल पंप पर लूट के मामलें का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

इस वीडियो में लोग यह भी कहते नजर आ रहे है कि दूध कल नहीं आएगा, इसके चलते लोग और ज्यादा भीड़ जुटा रहे है. इसमें कोई पुलिसकर्मी भी नजर नहीं आ रहा है, सिर्फ पुलिस की ओर से नियुक्त पुलिस मित्र ही लाइन बनाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. शहर के भीतरी इलाके के कबूतरों का चौक और इसके आसपास के जालप मोहल्ला में अब तक करीब 50 पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं और लगातार वहां लोगों की सैंपलिंग ली जा रही है. वहीं, गुरुवार के इस वायरल वीडियो में जो नजारें नजर आए है, उससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर इस तरीके से लोग भीड़ इकट्ठा करेंगे तो कोरोना पर कैसे नियंत्रण पाया जा सकेगा.

गौरतलब है कि जोधपुर में कर्फ्यू की पालना की लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में अर्धसैनिक बलों की लगाने की मांग कर रही है. लेकिन पुलिस ने अर्धसैनिक बलों को लिखा पत्र वापस ले लिया. इस मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई है, जिस पर सुनवाई पूरी हो चुकी है, फैसला आना अभी बाकी है.

जोधपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां एक ओर सरकार की ओर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की बात कही जा रही है. वहीं, दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने की भी बात सामने आ रही है. आजकल जोधपुर शहर का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके चलते केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर जोधपुर की लचर लॉकडाउन पालन की व्यवस्था पर निशाना साधा है.

जोधपुर शहर में भीड़ का वीडियो वायरल

शेखावत ने गुरुवार की रात को एक वीडियो के साथ ट्वीट कर बताया कि जोधपुर शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन लॉकडाउन की पालना नहीं हो रही है. इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि शहर के कबूतरों का चौक क्षेत्र में दूध लेने के लिए सैकड़ों लोगों की लाइन लगी हुई है, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग नजर ही नहीं आ रही है.

  • आज जोधपुर में कोरोना के 23 नए केस और आए हैं। जोधपुर में कबूतरों का चौंक इलाका कोरोना संक्रमण से सबसे प्रभावित इलाका है। आज शाम 6 बजे के इस दृश्य से संक्रमण फैलने के कारणों का अंदाज़ा अपने आप लगाया जा सकता है।@BJP4India @JPNadda @BJP4Rajasthan @DrSatishPoonia #Covid_19 pic.twitter.com/3KlSymnZ69

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- जोधपुरः पेट्रोल पंप पर लूट के मामलें का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

इस वीडियो में लोग यह भी कहते नजर आ रहे है कि दूध कल नहीं आएगा, इसके चलते लोग और ज्यादा भीड़ जुटा रहे है. इसमें कोई पुलिसकर्मी भी नजर नहीं आ रहा है, सिर्फ पुलिस की ओर से नियुक्त पुलिस मित्र ही लाइन बनाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. शहर के भीतरी इलाके के कबूतरों का चौक और इसके आसपास के जालप मोहल्ला में अब तक करीब 50 पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं और लगातार वहां लोगों की सैंपलिंग ली जा रही है. वहीं, गुरुवार के इस वायरल वीडियो में जो नजारें नजर आए है, उससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर इस तरीके से लोग भीड़ इकट्ठा करेंगे तो कोरोना पर कैसे नियंत्रण पाया जा सकेगा.

गौरतलब है कि जोधपुर में कर्फ्यू की पालना की लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में अर्धसैनिक बलों की लगाने की मांग कर रही है. लेकिन पुलिस ने अर्धसैनिक बलों को लिखा पत्र वापस ले लिया. इस मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई है, जिस पर सुनवाई पूरी हो चुकी है, फैसला आना अभी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.