जोधपुर. कैदियों के पास मोबाइल और नशे की सामग्री मिलने के मामले जोधपुर सेंट्रल जेल में समय-समय पर सामने आते रहे हैं. इस बीच ताजा मामला जिले के फलोदी उप कारागृह में सामने आया है. जहां फलोदी जेल में बंद बंदी कैलाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में बंदी ने जेल में अफीम, शराब परोसने का आरोप लगाया है. साथ ही नशे के बदले में राशि नहीं देने पर जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों से दूसरे बंदियो की पिटाई करने का आरोप भी लगाया है.
पीड़ित बंदी ने जेलर की मिलीभगत से अपराधी अशोक और अन्य बदमाशों से उस पर ब्लेड से हमला करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोप लगाया है कि जेलर की मिलीभगत से फलोदी जेल में शराब और अफीम की पार्टी आये दिन चलती रहती है.
पढ़ेंः राजस्थान सियासी संग्राम: कांग्रेस विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी, 3 चार्टर प्लेन बुक
वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया. साथ ही जेल प्रशासन ने मामले में जांच करने के निर्देश भी दिए है. हालांकि इस संबंध में फलोदी पुलिस में शिकायत दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.