जोधपुर. बासनी थाना पुलिस ने एक माह पहले थाना क्षेत्र में एक मकान में हुई 600 ग्राम सेाने की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है. इस प्रकरण में पुलिस भगत की कोठी निवासी शातिर नकबजन राहुल गुर्जर को गिरफ्तार है.
राहुल स्मैक के नशे के लिए चोरी करता था. उसने रामेश्वर नगर निवासी कालूराम प्रजापत जो बैंगलोर गए हुए थे उनके सूने घर को 22 मई को निशाना बनाते हुए ताले तोड़े और घर में रखे 600 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर लिए. इनमें से उसने 50 ग्राम आभूषण संभवत अपने नशे के लिए बेच दिए. करीब तीस लाख की कीमत के आभूषण की चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए छान बीन के लिए अलग-अलग टीमें बनाई. पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
पढ़ेंः अजमेर के व्यापारी ने इंदौर की फर्म से मंगाए थे 100 ऑक्सीमीटर, फर्म ने भेजा बस 1 मास्क
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक खेत में छुपाया हुआ सोना बरामद किया है. आरोपी भगत की कोठी निवासी है. उसका परिवार दूध का काम करता है, लेकिन वह खुद स्मैक के लिए तीन साल से नकबजनी कर रहा है. उसके खिलाफ 4 मामले दर्ज भी हैं.
चोर को चाल से पहचाना...
एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया कि पुलिस ने पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें इस घटना की चोरी के बाद चोर जाता हुआ नजर आया. लेकिन परेशानी इस बात की थी कि चोर का चेहरा पुलिस के सामने नहीं था, लेकिन चोर की चाल सामान्य व्यक्ति से अलग थी. इस पर पुलिस की टीमों ने मुखबिरों को लगाया. इसके अलावा कुछ अन्य मामलों में पकडे़े गए चोरों से भी पूछताछ की तो राहुल का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने राहुल पर नजर रखना शुरू किया. राहुल की चाल और सीसीटीवी में दिख रहा श्ख्स की चाल एक जैसी ही दिखी, जिसके बाद पुलिस ने राहुल को दस्तयाब कर लिया.
सालावास के खेत में गाड़ दिया सोना
पूछताछ में उसने कबूला कि उसने ही चोरी की थी. राहुल शातिर नकबजन है, ऐसे में उसने पुलिस को चोरी के माल की जानकारी नहीं दी, लेकिन पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने बताया कि सालावास में उसके मिलने वाले के एक खेत में उसने सोना जमीन में दबा दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खेत की जमीन से सोना निकाला. जिसका वजन 550 ग्राम था. 50 ग्राम सेाने के अन्य आभूषण के लिए भी पूछताछ जारी है. माना जा रहा है कि स्मैक के लिए उसने यह सोना खुर्दबुर्द कर दिया है.