जोधपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जोधपुर सांसद एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोलते हुए कहा है कि सांसद की जिम्मेदारी है कि वे इस बात का जवाब दें कि आखिरकार केंद्र द्वारा स्वीकृत एलिवेटेड रोड जोधपुर में कब (Vaibhav Gehlot questions to Gajendra Singh Shekhawat) बनेगी? इसकी घोषणा कर बड़े-बड़े दावे किए गए थे. जबकि सच्चाई यह है कि ऐसे किसी प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं दी गई.
राज्यसभा में भाजपा के सांसद राजेंद्र गहलोत ने इसको लेकर सवाल पूछा था. जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मंत्रालय द्वारा जवाब दिया गया कि ऐसे किसी प्रोजेक्ट की स्वीकृति सड़क एवं परिवहन, राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नहीं दी गई है. जबकि सांसद ने इसे स्वीकृत करवाने का दावा किया था. उन्हें इस तरह के झूठे तथ्य जनता के सामने नहीं रखने चाहिए. ऐसी बात उन्होनें क्यों कही?
गौरतलब है कि साल 2020 में यह दावा किया गया था केंद्र सरकार ने जोधपुर के लिए एलिवेटेड रोड स्वीकृत कर दी है. इसका श्रेय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दिया गया. इस घोषणा के बाद 26 दिसंबर, 2020 को गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर आए तो उनका भव्य स्वागत किया गया. शहर में जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए. लेकिन हाल ही में जोधपुर से ही राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के सवाल के जवाब में इस तरह के प्रोजेक्ट की स्वीकृति जारी नहीं होना बताया गया. शनिवार को ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इसको लेकर शेखावत पर निशाना साधा.
पढ़ें: क्रिकेट की बिसात पर शाह और गहलोत की अगली पीढ़ी, खेल-खेल में चर्चा तेज
जुलाई में मैच की संभावना: आरसीए अध्यक्ष ने आज बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि काफी काम हुआ है. यह स्टेडियम अभी जेडीए के पास है. हमारे मुताबिक काम पूरा होने के बाद हम मैच देंगे. फिलहाल की स्थितियों को देखते हुए जून-जुलाई में यहां मैच आयोजन के लिए प्रयास किए जाएंगे. माना जा रहा है कि आने वाले समय में यहां घरेलू श्रेणी का मैच हो सकता है.