ETV Bharat / city

जोधपुर: आपसी रंजिश में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी - Rajasthan News

जोधपुर के सालावास इलाके में कुछ अज्ञात आरोपियों ने चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी. युवक महाराष्ट्र का निवासी था, जो जोधपुर के एक फैक्ट्री में काम करता था. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. शुरुआती जानकारी में मामला प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश का लग रहा है.

Youth killed in Jodhpur, जोधपुर न्यूज, जोधपुर में युवक की हत्या
युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 4:04 PM IST

जोधपुर. जिले में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के अलग अलग क्षेत्रों से आए दिन हत्या, चोरी-डकैती, लूट और ठगी जैसे कई वारदातों की खबरें सामने आते रहती हैं. वहीं जिले के सालावास इलाके में गुरुवार को एक युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई.

युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

युवक की चाकू से गोदकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. युवक जोधपुर के एक फैक्ट्री में काम करता था. वहीं वारदात सूचना मिलते ही पास की फैक्ट्री के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था.

कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सिद्धार्थ यादव है, जो कि महाराष्ट्र का निवासी था. मृतक जोधपुर एक फैक्ट्री में काम करता था. वह अपने दोस्तों के साथ सुबह फैक्ट्री जा रहा था इसी दौरान उस पर कुछ युवको ने चाकू से हमला कर दिया. उसके दूसरे साथी मौके से भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. साथियों ने पास की फैक्ट्री में जाकर मदद की गुहार लगाई. इस पर पास की फैक्ट्री के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया.

ये पढ़ें: जोधपुरः प्राइवेट पार्ट में 4 मोबाइल छिपाकर ले जाने वाले कैदी ने पूछताछ में किए खुलासे, 2 जेल प्रहरी गिरफ्तार

हत्या की सूचना मिलने पर कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं इसके साथ ही बोरानाडा एसीपी मांगीलाल राठौड़, एडीसीपी उमेश ओझा थानाधिकारी जुल्फिकार सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए. शुरुआती जानकारी में पूरा मामला प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस अन्य एंगलो से भी मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस हत्या कर फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जोधपुर. जिले में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के अलग अलग क्षेत्रों से आए दिन हत्या, चोरी-डकैती, लूट और ठगी जैसे कई वारदातों की खबरें सामने आते रहती हैं. वहीं जिले के सालावास इलाके में गुरुवार को एक युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई.

युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

युवक की चाकू से गोदकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. युवक जोधपुर के एक फैक्ट्री में काम करता था. वहीं वारदात सूचना मिलते ही पास की फैक्ट्री के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था.

कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सिद्धार्थ यादव है, जो कि महाराष्ट्र का निवासी था. मृतक जोधपुर एक फैक्ट्री में काम करता था. वह अपने दोस्तों के साथ सुबह फैक्ट्री जा रहा था इसी दौरान उस पर कुछ युवको ने चाकू से हमला कर दिया. उसके दूसरे साथी मौके से भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. साथियों ने पास की फैक्ट्री में जाकर मदद की गुहार लगाई. इस पर पास की फैक्ट्री के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया.

ये पढ़ें: जोधपुरः प्राइवेट पार्ट में 4 मोबाइल छिपाकर ले जाने वाले कैदी ने पूछताछ में किए खुलासे, 2 जेल प्रहरी गिरफ्तार

हत्या की सूचना मिलने पर कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं इसके साथ ही बोरानाडा एसीपी मांगीलाल राठौड़, एडीसीपी उमेश ओझा थानाधिकारी जुल्फिकार सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए. शुरुआती जानकारी में पूरा मामला प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस अन्य एंगलो से भी मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस हत्या कर फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.