जोधपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी ने रैलियां नहीं करने की घोषणा की है जो शायद होने वाली भी नहीं थीं, उन्हें यह बताना चाहिए कि वह कितनी रैलियां करने वाले थे. सोमवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी के घोषणा कर तृणमूल कांग्रेस के साथ जो आंतरिक गठबंधन है, उसे जग जाहिर करना चाहते हैं.
शेखावत ने कहा कि बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग के निर्देशों की पूरी पालना कर रही है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार समाप्त हो रहा है. शाम 7:00 बजे के बाद किसी तरह का प्रचार नहीं होता है, हम उसकी अक्षरशः पालना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार ऑक्सीजन सप्लाई में कर रही भेदभाव, राजस्थान में वैक्सीन की आपूर्ति का भी अता पता नहीं: रघु शर्मा
बंगाल में कम मरीज
शेखावत ने कहा कि अगर बात कोरोना कि करें तो महाराष्ट्र में चुनाव नहीं है, लेकिन वहां फिर भी कोरोना फेल रहा है. गुजरात में भी चुनाव नहीं है, लेकिन वहां भी कोरोना रुक नहीं रहा है. राजस्थान में भी कोरोना बढ़ रहा है, जोधपुर में चुनाव नहीं है इसके बावजूद यहां लगातार मरीज बढ़ रहे हैं, जबकि दूसरी ओर 10 करोड़ की आबादी वाले पश्चिम बंगाल में प्रतिदिन 6 से 7 हजार ही कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, ऐसे में इसे राजनीति का विषय नहीं बनाना चाहिए.