जोधपुर. देश के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के सारण खेड़ा ग्राम में जहरीली शराब पीने से हुई 4 लोगों की मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है. ट्विटर के माध्यम से शेखावत ने सरकार पर हमला करते हुए बयान जारी किया है कि जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है, लेकिन सरकार को शर्म नहीं आ रही है.
-
आज भीलवाड़ा - मांडलगढ़ इलाके के सारण का खेड़ा गांव में जहरीली हथकढ़ शराब पीकर एक महिला समेत चार नागरिक अपनी जान गंवा बैठे। शराब माफिया से साठगांठ किए बैठी राजस्थान सरकार क्या मृतकों के परिवारजनों के समक्ष खड़ी होने के काबिल है? क्या सरकार को उन्हें सांत्वना देने का कोई अधिकार है?
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज भीलवाड़ा - मांडलगढ़ इलाके के सारण का खेड़ा गांव में जहरीली हथकढ़ शराब पीकर एक महिला समेत चार नागरिक अपनी जान गंवा बैठे। शराब माफिया से साठगांठ किए बैठी राजस्थान सरकार क्या मृतकों के परिवारजनों के समक्ष खड़ी होने के काबिल है? क्या सरकार को उन्हें सांत्वना देने का कोई अधिकार है?
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 29, 2021आज भीलवाड़ा - मांडलगढ़ इलाके के सारण का खेड़ा गांव में जहरीली हथकढ़ शराब पीकर एक महिला समेत चार नागरिक अपनी जान गंवा बैठे। शराब माफिया से साठगांठ किए बैठी राजस्थान सरकार क्या मृतकों के परिवारजनों के समक्ष खड़ी होने के काबिल है? क्या सरकार को उन्हें सांत्वना देने का कोई अधिकार है?
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 29, 2021
पढ़ें : अवैध हथकढ़ शराब से 4 की मौत का मामला, क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने पुलिस और प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
शेखावत ने लिखा कि चुनाव जीतने के लिए गहलोत जी ने कई चुनावी वादे किए, लेकिन हर दिशा में उनका भरोसा टूट रहा है. शेखावत ने यह भी लिखा कि सरकार शराब माफियाओं के साथ गठजोड़ कर बैठी है. ऐसे में क्या वह मृतक परिवारों के सामने खड़ी हो पाएगी ? शेखावत ने ट्वीट के माध्यम से सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी लिखा कि क्या इस सरकार को मृतक परिवारों को सांत्वना देने का भी अधिकार है ?
-
"जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पर गहलोत सरकार को शर्म नहीं आ रही है"
गहलोत जी ने चुनाव जीतने के लिए वादे बड़े - बड़े किए थे किंतु हर दिशा में उनका दिया भरोसा टूटा है। #Rajasthan pic.twitter.com/W5l8A2rt1d
">"जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 29, 2021
पर गहलोत सरकार को शर्म नहीं आ रही है"
गहलोत जी ने चुनाव जीतने के लिए वादे बड़े - बड़े किए थे किंतु हर दिशा में उनका दिया भरोसा टूटा है। #Rajasthan pic.twitter.com/W5l8A2rt1d"जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 29, 2021
पर गहलोत सरकार को शर्म नहीं आ रही है"
गहलोत जी ने चुनाव जीतने के लिए वादे बड़े - बड़े किए थे किंतु हर दिशा में उनका दिया भरोसा टूटा है। #Rajasthan pic.twitter.com/W5l8A2rt1d
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में गत दिनों ही भरतपुर में शराब दुखांतिका हुई थी, जिसमें भी कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई. जिसके बाद पूरे प्रदेश में आबकारी व पुलिस ने अभियान भी चलाया, लेकिन इसके बावजूद भीलवाड़ा में जहरीली शराब बिकती रही. जिसके चलते एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई.