जोधपुर. युद्धग्रस्त यूक्रेन से सकुशल भारत लौटे 251 छात्रों का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर स्वागत किया. शेखावत ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार है. चाहे यूक्रेन हो, यमन हो या दुनिया में कहीं भी भारतवासी कष्ट में आएंगे, सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी (Gajendra Singh Shekhawat on Indians stranded in Ukraine) होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले दिन से सुनिश्चित किया कि हमारा एक भी नागरिक यूक्रेन में फंसा न रह जाए.
फ्लाइट में स्वदेश लौट रहे छात्रों के बीच पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप सब लोग बहुत दुख और तकलीफ भरी यादें लेकर वापस लौटे हैं. बहुत सारे लोग ऐसे होंगे, जो इस हवाई जहाज में बैठने से पहले कई दिनों से सो नहीं पाए होंगे. मुझे लगता है कि देश लौटने की खुशी में बहुत सारे लोगों को हवाई जहाज में भी नींद नहीं आई होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप जितनी तकलीफ में थे, जितना दुख देख रहे थे, सो नहीं पा रहे थे और ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहे थे, वैसे ही यहां प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री, अफसर और कर्मचारी भी दिन-रात जागकर आपकी चिंता कर रहे थे. आपके लिए काम कर रहे थे.
शेखावत ने आगे कहा कि दुनिया के बहुत सारे देशों के लोग शायद अभी भी वहां फंसे होंगे, लेकिन हमारे लोग इस तरह से निकल रहे हैं, यह देखकर प्रसन्नता होती है. आज भी कई हवाई जहाज वहां से आने हैं और आने वाले दो-चार दिनों में बहुत सारे लोगों को वापस लाया जाएगा. शेखावत ने कहा कि आप जानते हैं कि युद्धग्रस्त पूर्वी यूक्रेन में अभी भी हमारे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें की जा रही हैं. वहां से लोगों को निकालने में एक-दो दिन और लग सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम लोगों ने आपके परिजनों के कॉल्स रात-रात भर जागकर सुने हैं. उनसे चर्चा की है. आज जब आप अपने परिजनों से मिलेंगे, तो उनके लिए वह खुशी का पल होगा. शेखावत ने कहा कि भारत के लोग दुनिया में किसी भी जगह रह रहे हों, उनके मन में एक संतोष और आत्मविश्वास का भाव निश्चित रूप से जागता है, हम जहां कहीं भी हैं, भारतीय होने के नाते सुरक्षित हैं. क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. शेखावत ने छात्रों को उनके अनुभवों पर ब्लॉग लिखने का सुझाव भी दिया. केंद्रीय मंत्री ने छात्रों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया और उसके स्टाफ का भी धन्यवाद किया.