जोधपुर. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने सोमवार को सूरसागर, शेरगढ़ लोहवात विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और कोरोना से सावधानी बरतने की हिदायत दी. इस दौरान भाजपा के संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही है.
वहीं शेरगढ़ के कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि इस संकट में हम सबको मिलकर आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि गांव-शहर को कोरोना से बचाने के लिए सबको जागरूक करना होगा. केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी. कोई गरीब भूख से न मरे इस बात के लिए सरकार के साथ हमें भी अपने पड़ोस का विशेष ध्यान रखना होगा.
यह भी पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन में स्टाफ नहीं अधिकारी ही पहुंचे सरकारी कार्यालयः सीएम गहलोत
शेखावत ने फलोदी भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल, भालू रामद्वारा के महंत प्रेममहाराज सेखाला, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रूपसिंह ईन्दा, शेरगढ़ के अध्यक्ष मदनसिंह प्रधान बाबूसिंह ईन्दा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष करण सिंह गोगादेव, मूलाराम चौधरी चामु, प्रमोद जैन, पप्पू राम कछवाहा, गुलाब सिंह एस के तला, उमेद सिंह केतु कल्ला और जसवन्त सिंह ईन्दा पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ता से वार्ता की.
आवश्यक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सूरसागर विधानसभा क्षेत्र संगठन के पदाधिकारियों संग वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा डिजिटल बैठक में हिस्सा लिया. लॉकडाउन से जुड़े विभिन्न आवश्यक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और कोरोना संक्रमण से बचाव किए जा रहे जमीनी कार्यों की समीक्षा की. पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता गण से आवश्यक वस्तुएं के वितरण संबंधी कार्यक्रमों की भी समीक्षा की.
यह भी पढ़ें- ई-कॉमर्स कंपनियों को आपूर्ति की अनुमति नहीं देना लघु व्यापारियों के हित में : सांसद दीया कुमारी
शेखावत की धर्मपत्नी नोनद कंवर ने भी सूरसागर के भाजपा परिवार के सदस्यों से वार्ता की. लोहावट विधानसभा क्षेत्र संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा लॉकडाउन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे जमीनी कार्य और जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के कार्यक्रमों की रूप रेखा की समीक्षा भी की.
प्रेरणा दायक किस्से सांझा किए
इसी तरह लोहावट क्षेत्र के संगठन के कार्यकर्ताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कोरोना राहत कार्य से जुड़े अनेक प्रेरणा दायक किस्से सांझा किए. भाजपा से जुड़ा हर एक व्यक्ति देश सेवा को प्रथम रख कर ही इस संकट काल में हर गरीब, मजदूर, माताओं, बहनों की मदद के लिए कार्यरत है.