ETV Bharat / city

गहलोत के 'निकम्मा' कहने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार, कहा-ऐसी भाषा और भावना उनको ही मुबारक

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ईआरसीपी के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को 'निकम्मा' कह दिया. इस पर पलटवार करते हुए (Shekhawat hits back at CM Gehlot) शेखावत ने तीन ट्विट करते हुए कहा कि ऐसी भाषा और भावना उनको ही मुबारक. उन्होंने अपने जवाब में गहलोत पर विष वमन करने का भी आरोप लगाया.

Union minister Gajendra Singh Shekhawat hits back at CM Gehlot
गहलोत के 'निकम्मा' कहने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार, कहा-ऐसी भाषा और भावना उनको ही मुबारक
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 8:24 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 9:03 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच लगातार बयानबाजी जारी है. शनिवार को मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी के मुद्दे पर शेखावत को 'निकम्मा' कहा. इस पर शेखावत ने ट्विट कर अपनी बात रखी (Shekhawat hits back at CM Gehlot) है.

शेखावत ने अपने जवाब में एक दोहे का सहारा (Shekhawat tweets on CM Gehlot) लिया. उन्होंने लिखा कि,'बोली एक अनमोल है, जो कोई बोलै जानि. हिये तराजू तौलि के, तब मुख बाहर आनि. 'गहलोत जी' की जुबां में मेरे लिए तो बुरा ही बुरा है. हर बार लगता है वे इससे बुरा न कहेंगे लेकिन अगली बार पहले से ज्यादा बुरा कह जाते हैं. विष वमन इसे ही कहते है.' शेखावत ने तीन ट्विट कर अपनी बात रखी. इसमें उन्होंने लिखा कि ऐसा वे इसलिए करते हैं कि शायद जोधपुर की जनता का लोकसभ चुनाव में मुझे दिया प्रचंड आशीर्वाद वो आज तक पचा नहीं पा रहे हैं. 'निकम्मा' शब्द तो शायद उनका प्रिय है. मुझसे पहले अपनी पार्टी के ही एक युवा नेता को कह चुके हैं.

Shekhawat hits back at CM Gehlot
शेखावत ने ट्वीट कर किया पलटवार...
Shekhawat tweets on CM Gehlot
शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना...

पढ़ें: गहलोत ने पायलट के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को बताया निकम्मा, कहा-पीएम मोदी को निकम्मे मंत्री की क्या जरूरत

उन्होंने कहा कि शायद युवाओं से ही उनको चिढ़ है...चाहे अपनी पार्टी में हों या विपक्ष में. हर आगे बढ़ने वाले युवा से उनको कष्ट है. भाषण का समापन सारांश से किया जाता है और सीएम साहब ने वह मुझे समर्पित कर दिया. मैं तो यही कहूंगा आपकी भाषा और भावना आपको ही मुबारक. गौरतलब है कि ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर केंद्र व राज्य के बीच खींचतान चल रही है. शेखावत इस येाजना को केंद्र से स्वीकृति देने को तैयार हैं, लेकिन नियमों शर्तों को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच लगातार बयानबाजी जारी है. शनिवार को मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी के मुद्दे पर शेखावत को 'निकम्मा' कहा. इस पर शेखावत ने ट्विट कर अपनी बात रखी (Shekhawat hits back at CM Gehlot) है.

शेखावत ने अपने जवाब में एक दोहे का सहारा (Shekhawat tweets on CM Gehlot) लिया. उन्होंने लिखा कि,'बोली एक अनमोल है, जो कोई बोलै जानि. हिये तराजू तौलि के, तब मुख बाहर आनि. 'गहलोत जी' की जुबां में मेरे लिए तो बुरा ही बुरा है. हर बार लगता है वे इससे बुरा न कहेंगे लेकिन अगली बार पहले से ज्यादा बुरा कह जाते हैं. विष वमन इसे ही कहते है.' शेखावत ने तीन ट्विट कर अपनी बात रखी. इसमें उन्होंने लिखा कि ऐसा वे इसलिए करते हैं कि शायद जोधपुर की जनता का लोकसभ चुनाव में मुझे दिया प्रचंड आशीर्वाद वो आज तक पचा नहीं पा रहे हैं. 'निकम्मा' शब्द तो शायद उनका प्रिय है. मुझसे पहले अपनी पार्टी के ही एक युवा नेता को कह चुके हैं.

Shekhawat hits back at CM Gehlot
शेखावत ने ट्वीट कर किया पलटवार...
Shekhawat tweets on CM Gehlot
शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना...

पढ़ें: गहलोत ने पायलट के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को बताया निकम्मा, कहा-पीएम मोदी को निकम्मे मंत्री की क्या जरूरत

उन्होंने कहा कि शायद युवाओं से ही उनको चिढ़ है...चाहे अपनी पार्टी में हों या विपक्ष में. हर आगे बढ़ने वाले युवा से उनको कष्ट है. भाषण का समापन सारांश से किया जाता है और सीएम साहब ने वह मुझे समर्पित कर दिया. मैं तो यही कहूंगा आपकी भाषा और भावना आपको ही मुबारक. गौरतलब है कि ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर केंद्र व राज्य के बीच खींचतान चल रही है. शेखावत इस येाजना को केंद्र से स्वीकृति देने को तैयार हैं, लेकिन नियमों शर्तों को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

Last Updated : Jul 2, 2022, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.