जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सहयोग से राजस्थान के एक और बेटे की पार्थिव देह उसके घर पहुंच गई. मंत्री शेखावत के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उम्मेद सिंह निवासी गांव देचू, जोधपुर का 30 अगस्त को दुबई में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था.
बता दें कि देचू गांव के समाजसेवी गौशाला अध्यक्ष कान सिंह और राजू सिंह ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से संपर्क साधा था. ताकि गांव के बेटे की अंतिम क्रियाक्रम उसके पैतृक निवास पर हो सके. इस पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने दुबई स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया. काफी प्रयास के बाद गुरुवार रात उम्मेद सिंह की पार्थिव देह इंडियन एयरलाइन्स के विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ेंः शहीद शमशेर अली का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर, सड़क मार्ग से लाया जा रहा पैतृक गांव झुंझुनू
पार्थिव देह को एयरपोर्ट से भतीजा मूल सिंह और राजू सिंह समेत अन्य ग्रामीण लेकर गांव पहुंचे. इसके बाद गांव में पार्थिव देह पहुंची तो परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने अन्तिम दर्शन किए. इसके बाद विधिवत रूप से अन्तिम संस्कार किया गया. आपको बता दें कि यह पहला अवसर नहीं है, जब शेखावत के सहयोग से राजस्थान के किसी बेटे की पार्थिव देह घर पहुंची है. शेखावत के सहयोग से विदेशों में फंसे कई लोग भारत आ चुके हैं.