ETV Bharat / city

जोधपुर में डीएसटी और दो थानों की संयुक्त कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जोधपुर पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवार को डीएसटी की सूचना पर डांगियावास व बनाड थाने की संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हथियार मध्य प्रदेश से लाना बताया है.

arms smuggling in Jodhpur, illegal weapons in Jodhpur
अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:44 PM IST

जोधपुर. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथियारों की आवक दोनों जगहों पर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, हालांकि पिछले दिनों से शुरू किया गए विशेष अभियान के तहत पुलिस की विशेष टीमें लगातार हथियार लाने वालों पर कार्रवाई कर रही हैं, लेकिन सख्ती के बावजूद हथियार तस्कर सक्रिय हैं.

अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस उपायुक्त पूर्व की विशेष टीम की पुख्ता सूचना पर उनके साथ डांगियावास व बनाड थाने की संयुक्त कार्रवाई में दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. उपायुक्त पूर्व धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दोनों जगहों पर संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें दो युवकों से तीन पिस्टल व कुछ कारतूस बरामद किए हैं. शुरुआती पूछताछ में हथियार मध्य प्रदेश से लाना बताया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि की जा रही है.

उन्होंने बताया कि दोनों युवकों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है, उसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार डीएसटी टीम की सूचना पर बनाड थाने की टीम ने किसान चौराहा के पास नाकाबंदी में एक युवक को दबोचा. जिसकी तलाशी में उसके पास एक पिस्टल बरामद हुई. इसी दौरान डीएसटी की सूचना पर डांगियवास थाना पुलिस ने सुभाष नामक युवक को पकड़ा, जिसके पास से 2 पिस्टल बरामद हुई.

पढ़ें- बीकानेर में नकाबपोश लुटेरों ने बैंक में की 11 लाख की डकैती, मैनेजर को मारी गोली

पुलिस के अनुसार दोनों युवकों के आपस में कॉन्टेक्ट की भी जानकारी निकाली जा रही है. पूछताछ में सामने आया है कि एमपी से दस से 15 हजार रुपए में इस तरह के पिस्टल उपलब्ध हैं, जिन्हें यहां दोगुना दामों में बेचने की तैयारी थी.

जोधपुर. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथियारों की आवक दोनों जगहों पर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, हालांकि पिछले दिनों से शुरू किया गए विशेष अभियान के तहत पुलिस की विशेष टीमें लगातार हथियार लाने वालों पर कार्रवाई कर रही हैं, लेकिन सख्ती के बावजूद हथियार तस्कर सक्रिय हैं.

अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस उपायुक्त पूर्व की विशेष टीम की पुख्ता सूचना पर उनके साथ डांगियावास व बनाड थाने की संयुक्त कार्रवाई में दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. उपायुक्त पूर्व धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दोनों जगहों पर संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें दो युवकों से तीन पिस्टल व कुछ कारतूस बरामद किए हैं. शुरुआती पूछताछ में हथियार मध्य प्रदेश से लाना बताया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि की जा रही है.

उन्होंने बताया कि दोनों युवकों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है, उसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार डीएसटी टीम की सूचना पर बनाड थाने की टीम ने किसान चौराहा के पास नाकाबंदी में एक युवक को दबोचा. जिसकी तलाशी में उसके पास एक पिस्टल बरामद हुई. इसी दौरान डीएसटी की सूचना पर डांगियवास थाना पुलिस ने सुभाष नामक युवक को पकड़ा, जिसके पास से 2 पिस्टल बरामद हुई.

पढ़ें- बीकानेर में नकाबपोश लुटेरों ने बैंक में की 11 लाख की डकैती, मैनेजर को मारी गोली

पुलिस के अनुसार दोनों युवकों के आपस में कॉन्टेक्ट की भी जानकारी निकाली जा रही है. पूछताछ में सामने आया है कि एमपी से दस से 15 हजार रुपए में इस तरह के पिस्टल उपलब्ध हैं, जिन्हें यहां दोगुना दामों में बेचने की तैयारी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.