ETV Bharat / city

जान का सौदाः रेमडेसीवीर इंजेक्शन की जारी है कालाबजारी, दो नर्सिंगकर्मी हुए गिरफ्तार - जोधपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

जोधपुर के महामंदिर थाना पुलिस ने रविवार रात को रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबजारी करते हुए दो नर्सिंगकर्मी गिरफ्तार हुए. दोनों आरोपियों से 2 इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं.

दो नर्सिंगकर्मी गिरफ्तार, Two nursing workers arrested
रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबजारी करते दो नर्सिंगकर्मी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2021, 10:04 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. ऐसे में सरकारी अस्पताल में सभी सुविधाएं आसानी से मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद लगातार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने के मामले सामने आ रहे हैं.

रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबजारी करते दो नर्सिंगकर्मी गिरफ्तार

पढ़ेंः लॉकडाउन : अब गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर देना पड़ेगा ज्यादा जुर्माना, जानें कितने का कटेगा चालान

महामंदिर थाना पुलिस ने रविवार रात को भी दो नर्सिंग कर्मियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों नर्सिंग कर्मी रेमडेसिवीर इंजेक्शन महंगे दामों पर बेचने का काम में लिप्त हैं. पुलिस ने बताया प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इन्हें इंजेक्शन निजी अस्पताल श्रीराम हॉस्पिटल के एक नर्सिंग कर्मी नारायण पटेल ने उपलब्ध करवाए हैं.

नारायण यह इंजेक्शन 22 हजार में देता है. जिसे यह दोनों आगे 27-27 हजार में बेचते हैं. दोनों आरोपियों से 2 इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं. इंजेक्शन के बेच नंबर मिटाए गए हैं. जबकि इन पर अधिकतम मूल्य 3400 अंकित हैं. पकड़े गए आरोपी धनारी खुर्द हाल रसाला रोड निवासी कानाराम उर्फ कन्हैया (23) पुत्र भागीरथ जाट और जाजीवाल भाटिया हाल बनाड रोड पेट्रोल पंप के पीछे निवासी रामरख पुत्र पेमाराम जाट दोनों नर्सिंग कर्मी हैं.

पढ़ेंः अजमेर के JLN अस्पताल में गंभीर कोरोना से पीड़ित गर्भवती ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

दोनों कोरोना संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में रहते हैं उनकी देखरेख का काम करते हैं. पुलिस की डीएसटी टीम को सूचना मिली थी की मां मंदिर चित्र में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है यह सूचना संबंधित थाना को दी गई इस पर एसीपी दरजाराम ने एक टीम का गठन किया जिसमें थानाधिकारी लेखराज सियाग व सब इंस्पेक्टर सुमन बुंदेला सहित अन्य को शामिल किया गया. मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर थाना क्षेत्र में एक पान की दुकान पर पुलिस की टीम पहुंची जहां एक युवक दूसरे युवक को रेमडेसिवीर इंजेक्शन दे रहा था. तब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों से एक कार और बाइक भी जब्त की गई है.

बेचने वाला फरारः

दोनों नर्सिंग कर्मियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने श्री राम अस्पताल के कर्मचारी मोगड़ा निवासी नारायण पटेल को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले वसुंधरा अस्पताल का एक कर्मचारी भी रेमडेसिवीर इंजेक्शन ब्लैक में बेचते हुए गिरफ्तार हो चुका है.

जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. ऐसे में सरकारी अस्पताल में सभी सुविधाएं आसानी से मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद लगातार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने के मामले सामने आ रहे हैं.

रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबजारी करते दो नर्सिंगकर्मी गिरफ्तार

पढ़ेंः लॉकडाउन : अब गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर देना पड़ेगा ज्यादा जुर्माना, जानें कितने का कटेगा चालान

महामंदिर थाना पुलिस ने रविवार रात को भी दो नर्सिंग कर्मियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों नर्सिंग कर्मी रेमडेसिवीर इंजेक्शन महंगे दामों पर बेचने का काम में लिप्त हैं. पुलिस ने बताया प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इन्हें इंजेक्शन निजी अस्पताल श्रीराम हॉस्पिटल के एक नर्सिंग कर्मी नारायण पटेल ने उपलब्ध करवाए हैं.

नारायण यह इंजेक्शन 22 हजार में देता है. जिसे यह दोनों आगे 27-27 हजार में बेचते हैं. दोनों आरोपियों से 2 इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं. इंजेक्शन के बेच नंबर मिटाए गए हैं. जबकि इन पर अधिकतम मूल्य 3400 अंकित हैं. पकड़े गए आरोपी धनारी खुर्द हाल रसाला रोड निवासी कानाराम उर्फ कन्हैया (23) पुत्र भागीरथ जाट और जाजीवाल भाटिया हाल बनाड रोड पेट्रोल पंप के पीछे निवासी रामरख पुत्र पेमाराम जाट दोनों नर्सिंग कर्मी हैं.

पढ़ेंः अजमेर के JLN अस्पताल में गंभीर कोरोना से पीड़ित गर्भवती ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

दोनों कोरोना संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में रहते हैं उनकी देखरेख का काम करते हैं. पुलिस की डीएसटी टीम को सूचना मिली थी की मां मंदिर चित्र में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है यह सूचना संबंधित थाना को दी गई इस पर एसीपी दरजाराम ने एक टीम का गठन किया जिसमें थानाधिकारी लेखराज सियाग व सब इंस्पेक्टर सुमन बुंदेला सहित अन्य को शामिल किया गया. मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर थाना क्षेत्र में एक पान की दुकान पर पुलिस की टीम पहुंची जहां एक युवक दूसरे युवक को रेमडेसिवीर इंजेक्शन दे रहा था. तब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों से एक कार और बाइक भी जब्त की गई है.

बेचने वाला फरारः

दोनों नर्सिंग कर्मियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने श्री राम अस्पताल के कर्मचारी मोगड़ा निवासी नारायण पटेल को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले वसुंधरा अस्पताल का एक कर्मचारी भी रेमडेसिवीर इंजेक्शन ब्लैक में बेचते हुए गिरफ्तार हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.