जोधपुर. कमिश्नरेट की झंवर थाना पुलिस ने रविवार को देसी पिस्टल मय एक कारतूस सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. झंवर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया, सूचना मिलने पर थाना इलाके के दईपड़ा खिंचियान में कार्रवाई की गई. सूचना मिली की दो लड़के हैं, जो अवैध हथियार के साथ कुछ गतिविधि करने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें मय जाब्ते के साथ जाकर गिरफ्तार किया.
रतन सिंह पुत्र अर्जुन सिंह और चैन सिंह पुत्र दीप सिंह के कब्जे से एक देसी पिस्टल मय एक कारतूस बरामद किया गया. इस पर पुलिस की टीम ने रतन सिंह और चैन सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ऑर्म्स एक्ट में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आगे की जांच शुरू की. दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेशकर एक दिन के रिमांड पर लिया गया. अब पुलिस हथियार कहां से, कब और क्यों लाए गए, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर: सोने की ठगी करने वाला अंतराज्यीय गैंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गश्त के दौरान हथियार तश्कर गिरफ्तार
बारां के अंता में एनटीपीसी तिराहे के पास रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को एक युवक संदिग्ध घूमता हुआ नजर आया, जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा. इसे पुलिस द्वारा पड़ककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया.
थानाधिकारी लक्ष्मीचंद वर्मा ने बताया, पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल और डीएसपी जिनेन्द्र जैन के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर नाकाबंदी के दौरान एनटीपीसी तिराहे से अलीपुरा निवासी 24 वर्षीय हथियार तश्कर हंसराज रैगर को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.