जोधपुर. शहर के कुड़ी थाना क्षेत्र में क्रिकेट मैच में हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और देखते ही देखते खेल का मैदान झगड़े का मैदान बन गया. जिसके तहत इस मामले में दो गुट बन गए, जो एक दूसरे को मारते-पीटते नजर आए.
यह घटना 24 घंटे पुरानी है, इसमें झगड़ा करने वाले कुछ युवकों की पहचान पुलिस ने कर ली है. जिनपर कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल किया गया है. वायरल वीडियो को 777 गैंग का नाम दिया गया. जोधपुर में इस तरह के वीडियो 007 गैंग के आए थे, जो शातिर अपराधियों के थे और हथियार लहराते हुए नाचते हुए.
ऐसे में अगर 777 गैंग के नाम से झगड़े के वीडियो वायरल कर अगर कोई युवक नया गिरोह खड़ा कर रहे हैं, तो पुलिस के लिए चिंता का विषय बन सकता है. यहीं, कारण है कि पुलिस इस वीडियो की पड़ताल कर ज्यादा से ज्यादा युवकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. क्योंकि एक गुट ने गैंग के सरगना बनने के लिए अपने नाम भी वीडियो पर वायरल करना शुरू कर दिया है.
जिसमें किसी ने अपना नाम जॉर्डन बाबल बताया तो दूसरे ने अपना नाम विनीत मेवाड़ा लिखा. वहीं, तीसरे सरगना का नाम लिखा गया अक्षय वैष्णव और चौथा नाम हर्ष वैष्णव के नाम से वीडियो वायरल हो रहा है. कुड़ी भगतासनी थाने के उप निरीक्षक सलीम मोहम्मद ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान कर ली गई है. जिसके बाद उन्हें दस्तयाब करने की कार्रवाई चल रही है.