ETV Bharat / city

मेयर चुनाव: जोधपुर उत्तर से 2, दक्षिण से 3 प्रत्याशी उतरे मैदान में

जोधपुर उत्तर नगर निगम में कांग्रेस के पास बहुमत है, लेकिन क्रॉस वोटिंग की आस में बीजेपी ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. वहीं दक्षिण में बीजेपी के पास पूरा बहुमत है, लेकिन कांग्रेस ने नजदीकी मुकाबले की आस में अपना प्रत्याशी उतारा है. इसके अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी महापौर पद के लिए मैदान में है.

Mayor election in Jodhpur, Jodhpur South Municipal Corporation
जोधपुर उत्तर में 2, दक्षिण में 3 प्रत्याशी उतरे मैदान में
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 8:32 PM IST

जोधपुर. जिले के नगर निगम उत्तर में महापौर पद के लिए भाजपा व कांग्रेस में सीधा मुकाबला होगा. हालांकि नगर निगम उत्तर में कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत है, लेकिन भाजपा ने फिर भी क्रॉस वोटिंग की आस में अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है, जबकि नगर निगम दक्षिण में भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है. वहां पर भी कांग्रेस में नजदीकी मुकाबला होने की आस में अपने प्रत्याशी को नामांकन करवाया था. इसके अलावा दक्षिण क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी भी महापौर पद के लिए मैदान में है.

जोधपुर उत्तर में 2, दक्षिण में 3 प्रत्याशी उतरे मैदान में

पहले माना जा रहा था कि निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन वापस होगा, क्योंकि जिन 8 निर्दलीय पार्षदों ने हेमलता परिहार को प्रत्याशी महापौर का बनाया. उनके कांग्रेस को समर्थन देने की बात सामने आई थी, लेकिन शनिवार को हेमलता परिहार द्वारा नाम वापस में लेने से अब महापौर चुनाव में क्रॉस वोटिंग की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है. इसके बावजूद नगर निगम उत्तर व दक्षिण दोनों जगह पर रोचक मतदान होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों पार्टियों में महापौर पद के प्रत्याशी बनाने को लेकर पार्षदों में नाराजगी है. उसका असर सामने आ सकता है.

पढ़ें- जयपुर ग्रेटर निगम में मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस की PC

फिलहाल दोनों ही पार्टियों ने अपने विजेता प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी में शहर से दूर रखा हुआ है. भाजपा के सभी पार्षद गुजरात के अंबाजी में हैं, तो कांग्रेस ने जैसलमेर व रणकपुर क्षेत्र में अपने पार्षदों को रखा हुआ है, जो 10 नवंबर को मतदान के लिए जोधपुर आएंगे. 10 नवंबर को मतदान सुबह 10 बजे से 2 बजे तक होगा और इसी दिन परिणाम जारी हो जाएंगे.

जोधपुर. जिले के नगर निगम उत्तर में महापौर पद के लिए भाजपा व कांग्रेस में सीधा मुकाबला होगा. हालांकि नगर निगम उत्तर में कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत है, लेकिन भाजपा ने फिर भी क्रॉस वोटिंग की आस में अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है, जबकि नगर निगम दक्षिण में भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है. वहां पर भी कांग्रेस में नजदीकी मुकाबला होने की आस में अपने प्रत्याशी को नामांकन करवाया था. इसके अलावा दक्षिण क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी भी महापौर पद के लिए मैदान में है.

जोधपुर उत्तर में 2, दक्षिण में 3 प्रत्याशी उतरे मैदान में

पहले माना जा रहा था कि निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन वापस होगा, क्योंकि जिन 8 निर्दलीय पार्षदों ने हेमलता परिहार को प्रत्याशी महापौर का बनाया. उनके कांग्रेस को समर्थन देने की बात सामने आई थी, लेकिन शनिवार को हेमलता परिहार द्वारा नाम वापस में लेने से अब महापौर चुनाव में क्रॉस वोटिंग की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है. इसके बावजूद नगर निगम उत्तर व दक्षिण दोनों जगह पर रोचक मतदान होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों पार्टियों में महापौर पद के प्रत्याशी बनाने को लेकर पार्षदों में नाराजगी है. उसका असर सामने आ सकता है.

पढ़ें- जयपुर ग्रेटर निगम में मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस की PC

फिलहाल दोनों ही पार्टियों ने अपने विजेता प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी में शहर से दूर रखा हुआ है. भाजपा के सभी पार्षद गुजरात के अंबाजी में हैं, तो कांग्रेस ने जैसलमेर व रणकपुर क्षेत्र में अपने पार्षदों को रखा हुआ है, जो 10 नवंबर को मतदान के लिए जोधपुर आएंगे. 10 नवंबर को मतदान सुबह 10 बजे से 2 बजे तक होगा और इसी दिन परिणाम जारी हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.