ETV Bharat / city

RSMSSB VDO Exam 2021 in Jodhpur : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए फर्जी ID व दस्तावेज के साथ 2 गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी जोधपुर पुलिस ने (RSMSSB VDO Exam 2021 in Jodhpur) एक मुन्ना भाई को पकड़ा है, जो किसी और की जगह परीक्षा देने की तैयारी में था. लेकिन मौके पर पकड़ा गया. देर रात खांडा फलसा थाना पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसका खुलासा किया.

RSMSSB VDO Exam 2021 in Jodhpur
फर्जी आईडी व दस्तावेज के साथ 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 6:31 AM IST

जोधपुर. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए फर्जी आईडी व दस्तावेज के साथ (Dummy Candidate Arrested in Jodhpur) जोधपुर पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि जालोरी गेट स्थित सुमेर पुष्टिकर स्कूल से पुलिस को सूचना दी गई कि 1 परीक्षार्थी के पास फर्जी आईडी बनाई हुई है और उसने एक पुलिस का फर्जी पहचान पत्र भी तैयार किया हुआ है.

जिस पर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. केंद्राधीक्षक में पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी जिसमे बताया गया कि सांचौर के सांकड़ा निवासी रुघनाथ राम विश्नोई के पास के खुद आईडी कार्ड के अलावा भीनमाल निवासी सुनील भील के प्रवेश पत्र पर अपनी फोटो लगाकर दस्तावेज तैयार किए गए. जिसके आधार पर में सुनील की जगह परीक्षा देने आया.

पढ़ें : Dummy Candidate Caught in Jodhpur: गिरफ्तार डमी परीक्षार्थी रीट और सब इंस्पेक्टर की परीक्षा कर चुका है पास

पढ़ें : RSMSSB VDO Exam 2021: बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़, निशुल्क यात्रा पर अभ्यर्थियों ने की तारीफ

पूछताछ में उसने अपनी परीक्षा पहली पारी में दे दी, दूसरी पारी में वह सुनील की जगह परीक्षा देने आया था. पुलिस को उसके पास से एक पुलिस का फर्जी आई कार्ड (Fake ID Card in VDO Exam) भी बरामद हुआ है. रघुनाथ राम को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सुनील को भी कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया.

जोधपुर. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए फर्जी आईडी व दस्तावेज के साथ (Dummy Candidate Arrested in Jodhpur) जोधपुर पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि जालोरी गेट स्थित सुमेर पुष्टिकर स्कूल से पुलिस को सूचना दी गई कि 1 परीक्षार्थी के पास फर्जी आईडी बनाई हुई है और उसने एक पुलिस का फर्जी पहचान पत्र भी तैयार किया हुआ है.

जिस पर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. केंद्राधीक्षक में पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी जिसमे बताया गया कि सांचौर के सांकड़ा निवासी रुघनाथ राम विश्नोई के पास के खुद आईडी कार्ड के अलावा भीनमाल निवासी सुनील भील के प्रवेश पत्र पर अपनी फोटो लगाकर दस्तावेज तैयार किए गए. जिसके आधार पर में सुनील की जगह परीक्षा देने आया.

पढ़ें : Dummy Candidate Caught in Jodhpur: गिरफ्तार डमी परीक्षार्थी रीट और सब इंस्पेक्टर की परीक्षा कर चुका है पास

पढ़ें : RSMSSB VDO Exam 2021: बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़, निशुल्क यात्रा पर अभ्यर्थियों ने की तारीफ

पूछताछ में उसने अपनी परीक्षा पहली पारी में दे दी, दूसरी पारी में वह सुनील की जगह परीक्षा देने आया था. पुलिस को उसके पास से एक पुलिस का फर्जी आई कार्ड (Fake ID Card in VDO Exam) भी बरामद हुआ है. रघुनाथ राम को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सुनील को भी कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.