ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी, इस बार ब्लॉक स्तर से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां - preparation for Panchayat elections in Jodhpur

जोधपुर में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है. इस बार पोलिंग पार्टियां ब्लॉक स्तर से रवाना होंगी. कोरोना संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है. चारों चरण में 18 पंचायत समितियों के लिए चुनाव होंगे. इसके बाद पंचायत समिति प्रधान और जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव होंगे.

Training program released for Panchayat elections
पंचायत चुनाव को प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:43 PM IST

जोधपुर. पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि इस बार कोरोना के चलते खास एहतियात बरतनी होंगी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण स्थल पहले की बजाए बड़ा होगा.

पंचायत चुनाव को प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी

इसके अलावा जो पोलिंग पार्टी मतदान संपन्न करवाएगी, उनकी रवानगी जिला मुख्यालय से न होकर ब्लॉक मुख्यालय से होगी. इससे एक जगह पर ज्यादा लोगों का जमावड़ान ही होगा. कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि 15 सितंबर को सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रातः 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक और दोपहर 1ः30 बजे से सायं 4ः30 बजे तक होगा. 16 सितम्बर को प्रातः 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होंगे पंचायती राज चुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान स्थलों का प्रशिक्षण 17 से 19 और 21 से 23 सितंबर को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. चार चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे. जिले में 28 सितंबर को पहले चरण में 9 पंचायत समितियों के लिए चुनाव होंगे. इसके बाद 3 अक्टूबर को दूसरे चरण, 6 अक्टूबर को तीसरे और 10 अक्टूबर को चौथे चरण में तीन-तीन पंचायत समितियों के लिए सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के चुनाव होंगे. इसके बाद पंचायत समिति प्रधान और जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव होंगे.

जोधपुर. पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि इस बार कोरोना के चलते खास एहतियात बरतनी होंगी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण स्थल पहले की बजाए बड़ा होगा.

पंचायत चुनाव को प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी

इसके अलावा जो पोलिंग पार्टी मतदान संपन्न करवाएगी, उनकी रवानगी जिला मुख्यालय से न होकर ब्लॉक मुख्यालय से होगी. इससे एक जगह पर ज्यादा लोगों का जमावड़ान ही होगा. कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि 15 सितंबर को सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रातः 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक और दोपहर 1ः30 बजे से सायं 4ः30 बजे तक होगा. 16 सितम्बर को प्रातः 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होंगे पंचायती राज चुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान स्थलों का प्रशिक्षण 17 से 19 और 21 से 23 सितंबर को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. चार चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे. जिले में 28 सितंबर को पहले चरण में 9 पंचायत समितियों के लिए चुनाव होंगे. इसके बाद 3 अक्टूबर को दूसरे चरण, 6 अक्टूबर को तीसरे और 10 अक्टूबर को चौथे चरण में तीन-तीन पंचायत समितियों के लिए सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के चुनाव होंगे. इसके बाद पंचायत समिति प्रधान और जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.