ETV Bharat / city

जोधपुरः ड्यूटी में अव्वल रहने वाले यातायात पुलिसकर्मी को हर माह मिलेगा 'सम्मान'... - राजस्थान न्यूज

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अपनी कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए एक नवाचार किया गया है. जोधपुर यातायात पुलिस के डीसीपी ने एक अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत हर महीने सबसे अच्छा काम करने वाले यातायात पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाएगा.

jodhpur news, rajasthan news
ट्रैफिक पुलिस के जवानों दिया जाएगा सम्मान
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:15 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कार्यप्रणाली को ज्यादा सतर्क और सकारात्मक बनाने के लिए नए-नए नवाचार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर के डीसीपी यातायात ने एक अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत जोधपुर की सड़कों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को डीसीपी की ओर से हर महीने की 7 से 10 तारीख के बीच सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मान उन पुलिसकर्मियों को मिलेगा जो पुलिस मुख्यालय की ओर से तय मापदंडों के अनुसार अपनी ड्यूटी करेंगे.

ट्रैफिक पुलिस के जवानों दिया जाएगा सम्मान

डीसीपी ट्रैफिक राजेश मीणा ने बताया कि जवानों का मनोबल बढ़ाने और शहर में अच्छी यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के तहत कुछ मापदंड तय किए गए हैं, जिसमें अनुशासन से ड्यूटी करना, समय पर ड्यूटी पर आना, आम जनता से अच्छी तरह से बातचीत करना आदि शामिल हैं. इन मापदंडों के अनुसार काम करने वाले यातायात पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाएगा.

ये पढ़ें: बड़ा हादसा टलाः कोटा में घने कोहरे के बीच गायों से टकराकर तालाब में गिरी मिनी बस, 7 लोग घायल

डीसीपी ने बताया कि हर प्वाइंट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट ट्रैफिक इंस्पेक्टर तैयार करेंगे. उसके बाद वह रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय से डीसीपी कार्यालय तक पहुंचेगी. फिर हर माह की 7 से 10 तारीख के बीच अच्छी ड्यूटी करने वाले यातायात पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच अच्छा समन्वय स्थापित करना है.

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कार्यप्रणाली को ज्यादा सतर्क और सकारात्मक बनाने के लिए नए-नए नवाचार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर के डीसीपी यातायात ने एक अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत जोधपुर की सड़कों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को डीसीपी की ओर से हर महीने की 7 से 10 तारीख के बीच सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मान उन पुलिसकर्मियों को मिलेगा जो पुलिस मुख्यालय की ओर से तय मापदंडों के अनुसार अपनी ड्यूटी करेंगे.

ट्रैफिक पुलिस के जवानों दिया जाएगा सम्मान

डीसीपी ट्रैफिक राजेश मीणा ने बताया कि जवानों का मनोबल बढ़ाने और शहर में अच्छी यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के तहत कुछ मापदंड तय किए गए हैं, जिसमें अनुशासन से ड्यूटी करना, समय पर ड्यूटी पर आना, आम जनता से अच्छी तरह से बातचीत करना आदि शामिल हैं. इन मापदंडों के अनुसार काम करने वाले यातायात पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाएगा.

ये पढ़ें: बड़ा हादसा टलाः कोटा में घने कोहरे के बीच गायों से टकराकर तालाब में गिरी मिनी बस, 7 लोग घायल

डीसीपी ने बताया कि हर प्वाइंट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट ट्रैफिक इंस्पेक्टर तैयार करेंगे. उसके बाद वह रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय से डीसीपी कार्यालय तक पहुंचेगी. फिर हर माह की 7 से 10 तारीख के बीच अच्छी ड्यूटी करने वाले यातायात पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच अच्छा समन्वय स्थापित करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.