ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना के आज आए 30 नए मामले, कुल आंकड़ा 800 पार

जोधपुर में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. जहां गुरुवार को 30 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं. साथ ही जिले का कुल आंकड़ा 842 हो गया है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
जोधपुर में 30 नए कोरोना संक्रमित सामने आए
author img

By

Published : May 8, 2020, 12:12 AM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. गुरुवार को जोधपुर में कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए. ज्यादातर मामले भीतरी शहर से जुड़े इलाकों के ही हैं. इसके साथ ही जोधपुर में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 842 हो गई है.

गुरुवार को जारी पॉजिटिव सूची में एक 23 वर्षीय युवक की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिसने बुधवार रात को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

पढ़ें- यूपी से 250 बसों में भरतपुर पहुंचेंगे 10 हजार राजस्थानी श्रमिक, लोहागढ़ स्टेडियम को बनाया ट्रांजिट सेंटर

पुलिस ने युवक का शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका कोरोना टेस्ट के लिए नमूना लिया गया, गुरुवार को उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने युवक की मौत का कारण फांसी बताया है, लेकिन साथ में जोधपुर में कोरोना से मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी करते हुए इसे 16 कर दी है.

गुरुवार को 27 कोरोना संक्रमित रोगियों को ठीक होने बाद डिस्चार्ज कर घर भी भेजा गया है. इधर जिला प्रशासन प्रतिदिन संदिग्ध रोगियों के नमूने लेने का काम बढ़ा रहा है. इसके तहत शहर के विभिन्न इलाकों में टीमें लगाई गई है.

पढ़ें: सीकर की भी सभी अनाज मंडियां अगले 5 दिनों तक रहेगी बंद, कृषक कल्याण टैक्स का विरोध

गुरुवार को भी जोधपुर एम्स में बीएसएफ के 12 जवानों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. जोधपुर के बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय पर क्वॉरेंटाइन के लिए दिल्ली से लाए गए बीएसएफ के अब तक 42 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुल 57 जवानों की जांच जोधपुर एम्स में की गई है. सभी पॉजिटिव जवान जोधपुर बीएसएफ की ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए हैं.

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. गुरुवार को जोधपुर में कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए. ज्यादातर मामले भीतरी शहर से जुड़े इलाकों के ही हैं. इसके साथ ही जोधपुर में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 842 हो गई है.

गुरुवार को जारी पॉजिटिव सूची में एक 23 वर्षीय युवक की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिसने बुधवार रात को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

पढ़ें- यूपी से 250 बसों में भरतपुर पहुंचेंगे 10 हजार राजस्थानी श्रमिक, लोहागढ़ स्टेडियम को बनाया ट्रांजिट सेंटर

पुलिस ने युवक का शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका कोरोना टेस्ट के लिए नमूना लिया गया, गुरुवार को उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने युवक की मौत का कारण फांसी बताया है, लेकिन साथ में जोधपुर में कोरोना से मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी करते हुए इसे 16 कर दी है.

गुरुवार को 27 कोरोना संक्रमित रोगियों को ठीक होने बाद डिस्चार्ज कर घर भी भेजा गया है. इधर जिला प्रशासन प्रतिदिन संदिग्ध रोगियों के नमूने लेने का काम बढ़ा रहा है. इसके तहत शहर के विभिन्न इलाकों में टीमें लगाई गई है.

पढ़ें: सीकर की भी सभी अनाज मंडियां अगले 5 दिनों तक रहेगी बंद, कृषक कल्याण टैक्स का विरोध

गुरुवार को भी जोधपुर एम्स में बीएसएफ के 12 जवानों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. जोधपुर के बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय पर क्वॉरेंटाइन के लिए दिल्ली से लाए गए बीएसएफ के अब तक 42 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुल 57 जवानों की जांच जोधपुर एम्स में की गई है. सभी पॉजिटिव जवान जोधपुर बीएसएफ की ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.