जोधपुर. जोधपुर जेल में तमाम प्रयासों के बावजूद अवैध तरीके से मोबाइल की आवक जारी है. ऐसे में जेल प्रशासन की ओर से औचक तलाशी करने पर मोबाइल बरामद हो रहे हैं. गुरुवार को भी जेल प्रहरियों की औचक तलाशी में तीन मोबाइल और सिम बरामद हुए हैं, जिसका मामला रातानाडा थाने में दर्ज किया गया है. दो मोबाइल लावारिस मिले थे.
रातनाडा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया, जेल अधीक्षक के मार्फत मिली रिपोर्ट के मुताबिक, प्रहरी सूबे सिंह की ओर से औचक तलाशी लिए जाने पर बंदी अचलाराम और मंगाराम के पास मोबाइल व सिम मिले. दोनों के खिलाफ केंद्रीय कारागृह में अधिनियम की धारा- 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर : जेल में मोबाइल चलाते मिले बंदी, सोशल मीडिया एकाउंट भी हो रहे ऑपरेट
गौरतलब है, जोधपुर जेल में पिछले लंबे समय से मोबाइल और अन्य निषेध सामग्री मिलती रही है, जिसको लेकर हर बार मामले दर्ज होते हैं. लेकिन ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें: सीकर: जेल में मोबाइल का प्रयोग करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
हालांकि, इसमें जेल कर्मियों की मिलीभगत की आशंका रहती है, जिसके पहले भी कई फुटेज पुलिस सीसीटीवी कैमरे से निकाल चुकी है, जिसके आधार पर कुछ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. लेकिन मोबाइल मिलने का सिलिसिला अभी थम नहीं रहा है.