जोधपुर. काला हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान को भले ही सीजेएम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुना दी है. वहीं, इस सजा के खिलाफ सलमान खान की सेशन कोर्ट जोधपुर में अपील पेंडिंग है. सलमान खान की अपील पर 27 सितंबर को सुनवाई निर्धारित है. इस दिन सलमान खान को भी अदालत में पेश होना है. इस बीच एक बार फिर पंजाब और हरियाणा के गैंगस्टर लॉरेंस और उससे जुड़ी गैंग स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाबी यूनिवर्सिटी यानी सोपू की ओर से सलमान खान को सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है.
सोशल मीडिया पर सोपू गैंग और गैंगस्टर गेरी शूटर के फेसबुक पेज पर अभिनेता सलमान खान के चित्र पर लाल क्रॉस लगाकर लिखा है कि 'सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है, लेकिन विश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है, सोपू की अदालत में तू दोषी है सलमान' इसके बाद फिर लिखा सलमान शहीदा नु? लिखकर पोस्ट की है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद जोधपुर कमिश्नर पुलिस भी सतर्क हो गई है.
ये भी पढ़ें: त्योहारों से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें
आपको बता दें कि फेसबुक पर मिली धमकी के बाद आयुक्तलय पुलिस भी इसके बारे में जांच करने के साथ ही सतर्क हो गई है. इस पूरे मामले में पुलिस की साइबर सेल भी सतर्क होकर इस पेज के बारे में पड़ताल कर रही है. इससे पहले पंजाब हरियाणा के गैंगस्टर लॉरेंस ने कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया में सामने आकर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. प्रदेश में लॉरेंस के साथ ही सोपू गैंग भी सक्रिय हुई थी. ऐसे में इस धमकी को लॉरेंस की धमकी से भी जोड़कर देखा जा रहा है.