ETV Bharat / city

सलमान खान को धमकीः लिखा- 'मेरे कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है' - सोपू गैंग और गैंगस्टर गेरी शूटर

सोशल मीडिया पर अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. सोपू गैंग और गैंगस्टर गेरी शूटर के फेसबुक पेज पर सलमान खान के चित्र पर लाल क्रॉस लगाकर लिखा गया है कि 'सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है, लेकिन, विश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है'.

Threatened to kill actor Salman Khan, सलमान खान को जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 5:02 PM IST

जोधपुर. काला हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान को भले ही सीजेएम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुना दी है. वहीं, इस सजा के खिलाफ सलमान खान की सेशन कोर्ट जोधपुर में अपील पेंडिंग है. सलमान खान की अपील पर 27 सितंबर को सुनवाई निर्धारित है. इस दिन सलमान खान को भी अदालत में पेश होना है. इस बीच एक बार फिर पंजाब और हरियाणा के गैंगस्टर लॉरेंस और उससे जुड़ी गैंग स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाबी यूनिवर्सिटी यानी सोपू की ओर से सलमान खान को सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है.

सलमान खान को जान से मारने की धमकी.

सोशल मीडिया पर सोपू गैंग और गैंगस्टर गेरी शूटर के फेसबुक पेज पर अभिनेता सलमान खान के चित्र पर लाल क्रॉस लगाकर लिखा है कि 'सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है, लेकिन विश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है, सोपू की अदालत में तू दोषी है सलमान' इसके बाद फिर लिखा सलमान शहीदा नु? लिखकर पोस्ट की है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद जोधपुर कमिश्नर पुलिस भी सतर्क हो गई है.

ये भी पढ़ें: त्योहारों से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें

आपको बता दें कि फेसबुक पर मिली धमकी के बाद आयुक्तलय पुलिस भी इसके बारे में जांच करने के साथ ही सतर्क हो गई है. इस पूरे मामले में पुलिस की साइबर सेल भी सतर्क होकर इस पेज के बारे में पड़ताल कर रही है. इससे पहले पंजाब हरियाणा के गैंगस्टर लॉरेंस ने कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया में सामने आकर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. प्रदेश में लॉरेंस के साथ ही सोपू गैंग भी सक्रिय हुई थी. ऐसे में इस धमकी को लॉरेंस की धमकी से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

जोधपुर. काला हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान को भले ही सीजेएम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुना दी है. वहीं, इस सजा के खिलाफ सलमान खान की सेशन कोर्ट जोधपुर में अपील पेंडिंग है. सलमान खान की अपील पर 27 सितंबर को सुनवाई निर्धारित है. इस दिन सलमान खान को भी अदालत में पेश होना है. इस बीच एक बार फिर पंजाब और हरियाणा के गैंगस्टर लॉरेंस और उससे जुड़ी गैंग स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाबी यूनिवर्सिटी यानी सोपू की ओर से सलमान खान को सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है.

सलमान खान को जान से मारने की धमकी.

सोशल मीडिया पर सोपू गैंग और गैंगस्टर गेरी शूटर के फेसबुक पेज पर अभिनेता सलमान खान के चित्र पर लाल क्रॉस लगाकर लिखा है कि 'सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है, लेकिन विश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है, सोपू की अदालत में तू दोषी है सलमान' इसके बाद फिर लिखा सलमान शहीदा नु? लिखकर पोस्ट की है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद जोधपुर कमिश्नर पुलिस भी सतर्क हो गई है.

ये भी पढ़ें: त्योहारों से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें

आपको बता दें कि फेसबुक पर मिली धमकी के बाद आयुक्तलय पुलिस भी इसके बारे में जांच करने के साथ ही सतर्क हो गई है. इस पूरे मामले में पुलिस की साइबर सेल भी सतर्क होकर इस पेज के बारे में पड़ताल कर रही है. इससे पहले पंजाब हरियाणा के गैंगस्टर लॉरेंस ने कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया में सामने आकर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. प्रदेश में लॉरेंस के साथ ही सोपू गैंग भी सक्रिय हुई थी. ऐसे में इस धमकी को लॉरेंस की धमकी से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

Intro:खबर में विओ नही किया गया है डेस्क से ही करवा लेवे

जोधपुर
काकानी हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान को भले ही सीजेएम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुना दी हो, इस सजा के खिलाफ सलमान खान की सेशन कोर्ट जोधपुर जिला में अपील पेंडिंग है। सलमान खान की अपील पर  27 सितंबर को सुनवाई निर्धारित है। उस दिन सलमान खान को भी अदालत में पेश होना है । इस बीच एक बार फिर पंजाब और हरियाणा के गैंगस्टर लॉरेंस और उससे जुड़ी गैंग स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाबी यूनिवर्सिटी यानि सोपू की ओर से एक बार फिर सलमान खान को सोशल मीडिया पर चेतावनी या यूं कहे की धमकी जारी की गई है। सोशल मीडिया पर सोपू गैंग और गैंगस्टर गेरी शूटर के फेसबुक पेज पर फ़िल्म अभिनेता सलमान खान के चित्र पर लाल क्रॉस लगाकर लिखा है कि "सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है, लेकिन विश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है। सोपू की अदालत में तू दोषी है सलमान" इसके बाद फिर लिखा सलाम शहीदा  नु?  लिखकर पोस्ट की है इस पोस्ट के वायरल होने के बाद जोधपुर कमिश्नर पुलिस भी सतर्क हो गई है।  Body:आप को बता दे कि फेसबुक पर मिली धमकी के बाद आयुक्तलय पुलिस भी इसके बारे में जांच करने के साथ ही सतर्क हो गई है। इस पूरे मामले में पुलिस की साइबर सेल भी सतर्क होकर इस पेज के बारे में पड़ताल कर रही है। इससे पहले पंजाब हरियाणा के गेगेस्टर लॉरेंस ने कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया में सामने आकर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। प्रदेश में लॉरेंस के साथ ही सोपू गैंग भी सक्रिय हुई थी, ऐसे में इस धमकी को लॉरेंस की धमकी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। 



बाईट-धंर्मेन्द्र सिंह यादव,डीसीपी, जोधपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.