जोधपुर. पिछले लंबे समय से शहर में आए दिन नकबजनी की वारदातों सामने आ रही हैं. ताजा मामला शहर के पॉश इलाके शास्त्रीनगर के सेक्टर ए में स्थित केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के स्थानीय कार्यालय 'सांसद संवाद केंद्र' का है. चोरों ने मंत्री के कार्यालय को भी नहीं छोडा.
सांसद संवाद केंद्र के कार्यालय में चोरों ने हाथ आजमा लिए. लेकिन यहां उनकी नगदी या सेाने-चांदी के आभूषण मिलने की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई. रिपोर्ट के अनुसार, रात के समय चोरों ने कार्यालय में प्रवेश किया और वहां रखी लोहे की अलमारी को तोड़ने की कोशिश की. इसके लिए अलमारी को गिराया और दरवाजा तोड़ा. लेकिन उसमें सिर्फ उन्हें एक कैमरा मिला. हालांकि कुछ मिलने की उम्मीद में चोरों ने पूरे कार्यालय को अस्तव्यस्त कर दिया. दस्तावेज बिखेर दिए.
आज दिल्ली से लौटे सांसद कार्यालय के कार्मिकों ने जब कार्यालय खोला तो पता चला कि यहां चोरी की वारदात हुई है. जिसके बाद बुधवार शाम को इस घटना को लेकर सांसद की ओर से दिल्ली से आनलाइन शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी बोरानाडा क्षेत्र में एक मकान में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए की नकदी और सोना-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया था. इसके अलावा हर दिन शहर में घरों के बाहर खड़े वाहन चोरी के मामलों भी बढ़ रहे हैं.