ETV Bharat / city

Theft Case in Jodhpur: सूने मकानों से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल - Theft Case in Jodhpur

जोधपुर जिले में शनिवार को मकान में चोरी के तीन मामले (Theft Case in Jodhpur) सामने आए. चोरों ने तीनों मकानों से लाखों रुपए की चोरी की है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft Case in Jodhpur
Theft Case in Jodhpur
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 2:26 PM IST

जोधपुर. शहर में चोरों का आंतक बरकरार है. हर दिन शहर में तीन से चार घरों से चोर लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. ताजा मामला (Theft Case in Jodhpur) शहर के मंडोर थाने का सामने आया है. यहां मगजी की घाटी स्थित घर पर चोरों ने धावा बोलते हुए पूरा माल साफ कर दिया. मगजी की घाटी निवासी भजनलाल विश्नोई खुद फाइनेंस के काम से जुड़े हुए हैं.

पीड़ित ने बताया कि वे पारिवारिक कार्य से 10 फरवरी को अपने गांव रामडावास परिवार सहित गए थे. अगले दिन शाम को लौटे तो घर के दरवाजे के कुंदे टूटे हुए मिले और घर का सामान अस्तव्यवस्त था. चोरों ने कमरे में घुसकर सभी संदूक के ताले तोड़कर 22 तोला सोना, 50 तोला चांदी के आभूषण के अलावा 60 हजार नगद ले गए. शनिवार को मंडोर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना देखा. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें : Chittorgarh Loot Case : विधवा महिला को बंधक बना कर 25 लाख की लूट

भगत की कोठी में भी टूटे ताले : भगत की कोठी थाना क्षेत्र में भी एक घर के ताले तोड़कर चोरों ने नगदी और आभूषण चुरा लिए. थाना क्षेत्र के रामेश्वर नगर निवासी प्रकाश लौहार ने रिपोर्ट दी है कि वह परिवार की शादी में बाहर गए थे. उन्हें पड़ोसियों ने सूचना दी कि दरवाजे के साथ छेड़छाड़ की गई है. जिसके बाद वापस लौटे तो करीब 58 हजार नकद, सोने के आभूषण बच्चे के सिक्कों का कलेक्शन का गुल्लक चोर ले गए. इसी तरह से सूरसागर थाना क्षेत्र में भी एक घर में चोरी का मामला दर्ज हुआ है.

जोधपुर. शहर में चोरों का आंतक बरकरार है. हर दिन शहर में तीन से चार घरों से चोर लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. ताजा मामला (Theft Case in Jodhpur) शहर के मंडोर थाने का सामने आया है. यहां मगजी की घाटी स्थित घर पर चोरों ने धावा बोलते हुए पूरा माल साफ कर दिया. मगजी की घाटी निवासी भजनलाल विश्नोई खुद फाइनेंस के काम से जुड़े हुए हैं.

पीड़ित ने बताया कि वे पारिवारिक कार्य से 10 फरवरी को अपने गांव रामडावास परिवार सहित गए थे. अगले दिन शाम को लौटे तो घर के दरवाजे के कुंदे टूटे हुए मिले और घर का सामान अस्तव्यवस्त था. चोरों ने कमरे में घुसकर सभी संदूक के ताले तोड़कर 22 तोला सोना, 50 तोला चांदी के आभूषण के अलावा 60 हजार नगद ले गए. शनिवार को मंडोर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना देखा. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें : Chittorgarh Loot Case : विधवा महिला को बंधक बना कर 25 लाख की लूट

भगत की कोठी में भी टूटे ताले : भगत की कोठी थाना क्षेत्र में भी एक घर के ताले तोड़कर चोरों ने नगदी और आभूषण चुरा लिए. थाना क्षेत्र के रामेश्वर नगर निवासी प्रकाश लौहार ने रिपोर्ट दी है कि वह परिवार की शादी में बाहर गए थे. उन्हें पड़ोसियों ने सूचना दी कि दरवाजे के साथ छेड़छाड़ की गई है. जिसके बाद वापस लौटे तो करीब 58 हजार नकद, सोने के आभूषण बच्चे के सिक्कों का कलेक्शन का गुल्लक चोर ले गए. इसी तरह से सूरसागर थाना क्षेत्र में भी एक घर में चोरी का मामला दर्ज हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.